प्राकृतिक आपदाओ से निपटने आपदा मित्र बनकर खुशी से अभिभूत रायसेन के युवक युवक्तियां

रायसेन से सीएल गौर।समाज जाागरण

रायसेन। भारत सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से रायसेन जिले में युवतियां अचानक आने बाली प्राकृतिक आपदाओ से निपटने इन दिनों जल स्त्रोतों पर नाव में सवार होकर गुर सीख रही हैं लाइव जैकेट पहने मोटरबोट में बैठी युवतियां आपदा मित्र बनने से उत्साहि नजर आ रही हैं, रायसेन सहित एमपी के 11 जिलों में राष्ट्रीय एवं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा आपदा मित्र प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें अकेले रायसेन जिले में 150 आपदा मित्रों को ट्रेनिंग दी जा रही हैं । इस दौरान आपदा मित्र ट्रेनिंग का प्रशिक्षण ले रही प्रियंका का कहना है कि पहली बार हमें आपदा मित्र करने का अवसर प्राप्त हुआ है और अचानक आने वाली विपरीत स्थिति में आपदा के दौरान आपदा मित्र की बखूबी भूमिका निभाकर हम समाज के काम आए और घोर आपत्ति में आप जा मित्र की भूमिका में सक्रिय रहकर सेवा भावना के साथ काम करेंगे इस कार्य से हम उत्साहित हैं हमारी साथी गण भी आपदा मित्र बनकर अपने आप को उत्साहित महसूस कर रही हैं मध्यप्रदेश और भारत सरकार की संयुक्त पहल बहुत ही सराहनीय है पहली बार रायसेन जिले में आपदाओं से निपटने के लिए आपदा मित्र के रूप में युवक-युवतियों का चयन किया गया जिसके तहत हम प्रशिक्षण लेकर आपदाओं से निपटने के गुर सीख रहे हैं ।

आपदा मित्र के प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से लेकर मध्य प्रदेश होमगार्ड विभाग के अधिकारियों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है इसी क्रम में शहर के प्राचीन मिस्र तालाब पर डिस्ट्रिक्ट होमगार्ड कमांडर नीलमणि लडिया के निर्देशन में युवतियों को आप जा मित्र का प्रशिक्षण मिश्र तालाब पर दिया जा रहा है जिसके तहत तालाब के पानी में नाव में बैठकर आप जा मित्र युक्तियां आपदा से बचाव के गुर सीख रही हैं जिन्हें आप जा ट्रेनर आपदा मित्र की ट्रेनिंग दे रहे हैं ताकि वह भविष्य में आने वाली आप जाकर दौरान किसी भी तरह से आप जा का सामना कर सकें और समाज के सामने एक उत्कृष्ट आपदा नेत्र होने का उदाहरण पेश कर सकें।