अररिया।
जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष सह
प्रदेश महासचिव युवा शक्ति प्रिंस भिक्टर ने युवा शक्ति के जिला, प्रखंड और पंचायत पदाधिकारी एवं जाप के पूर्व पदाधिकारी जिला अररिया एवं पप्पू यादव जी को चाहने वाले अभिभावक, साथी से आग्रह किया कि आप सभी पूर्णिया चले और अपने नेता को मदद करे। इसे ऐतिहासिक जीत दिलाने हेतु जो नही जा सकते हैं वह फेसबुक, फोन से, सोसल साइट के माध्यम से अपने सगे संबंधियों,दोस्त और जाननेवाले को जानकारी दें। पूर्णियां संसदीय सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं और उनको चुनाव चिन्ह कैंची मिला है।