करगिल विजय दिवस की याद में युवाओ ने निकाली तिरंगा यात्रा

उमरिया-करगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा ग्राम पंचायत निपानिया के शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया गया।यात्रा में शामिल युवा व छात्र व अन्य लोग 90 मीटर लंबा तिरंगा झंडा थामे भारत माता के जयकारे लगाते रहे।
टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने कहा कि कारगिल विजय दिवस भारत की आन, बान और शान का प्रतीक है। कारगिल विजय दिवस हमारे सशस्त्र बलों की असाधारण बहादुरी, पराक्रम और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। देश सदैव वीर जवानों और उनके परिजनों का ऋणी रहेगा।उन्होंने कहा कि भारत के वीर सेनानी कारगिल युद्ध के समय अपनी वीरता के कारण डटकर घुसपैठियों का मुकाबला किए और कारगिल युद्ध पर विजय हासिल की।तिरंगा यात्रा के माध्यम से वीर शहीद सेनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धा अर्पित करते हुए नमन किया गया।वर्ष 1999 में 60 दिनों तक कारगिल युद्ध चला था। अंत में भारतीय सेना के वीर सपूतों के बदौलत इस युद्ध में विजय प्राप्त हुई। इसी को लेकर तिरंगा यात्रा के माध्यम से शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई।तिरंगा यात्रा के दौरान विद्यालय शिक्षक ज्योतिराज सेन,अशोक कुमार शुक्ला,अरुण संत,सोमेश सिंह,सविता रैदास,टीम से हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,राहुल सिंह ,विद्यालय विद्यार्थी आरअन शुक्ला,भूमि मिश्रा,संजय सिंह,आयुष सिंह,हेमा रजक, मांडवी मिश्रा,उपासना सिंह,चंद्रभान सिंह,संध्या बर्मन, आदित्य चौधरी व सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।