आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग ग्रुप- I सर्विस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. उम्मीदवार यहाँ वैकेंसी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (Andhra Pradesh Public Service Commission), APPSC ने ग्रुप- I सर्विस के रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है और आवेदन भी आमंत्रित किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 अक्टूबर से शुरू की शुरू जाएगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 2 नवंबर तक उम्मीदवार सफलतापूर्वक आवेदन कर सकेंगे. इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट psc.ap.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकेंगे.
APPSC Recruitment 2022: कितने पदों पर होगी भर्ती
APPSC Group 1 भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 90 नई रिक्तियों को भरने का लक्ष्य रखा गया है और 2 आगे की रिक्तियों को आगे बढ़ाया गया है. आवेदन करने से पहले पात्रता, योग्यता, सैलरी और महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ने की सलह दी जाती है. अधिसूचना का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है.
APPSC Group 1 Recruitment 2022: महत्वपूर्ण जानकारी
प्रारंभिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) संभावित रूप से 18 दिसंबर, 2022 को आयोजित की जाएगी. लिखित परीक्षा (मुख्य) (वर्णनात्मक) संभावित रूप से मार्च 2023 के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जा सकती है.
APPSC Group 1 Recruitment 2022: आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क 250 रुआपये है और प्रोसेसिंग शुल्क 120 है. एससी, एसटी, बीसी, पीएच और भूतपूर्व सेवा पुरुषों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
- श्री कालनाथेश्वर मंदिर से पीतल के घंटा हुआ चोरीसमाज जागरण रंजीत तिवारीरामेश्वर वाराणसी।।जंसा चौराहे से महज सौ मीटर की दूरी पर जंसा रामेश्वर पंचकोशी मार्ग पर कस्बा में स्थित श्री कालनाथेश्वर मंदिर से बीती रात चोरों ने पीतल के 25 किलो के घंटे पर चोरों ने किया हाथ साफ कर दिया घटना की जानकारी सुबह जब ग्रामीण दर्शन पूजन के लिए पहुंचे तो…
- हीट वेव से बचाव हेतु अपर जिलाधिकारी ने एडवाइजरी जारी कीदैनिक समाज जागरणविश्व नाथ त्रिपाठी प्रतापगढ़। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आदित्य प्रजापति ने जनपद में हीट वेव से बचाव हेतु एडवाइजरी जारी करते हुये बताया है कि दिनभर में कम से कम 3-4 लीटर पर्याप्त मात्रा में पानी पियें, नारियल पानी, छाछ, नींबू पानी और फलों का रस भी लें। हल्के रंग के सूती कपड़े पहनें…
- निःशुल्क एक वर्षीय कार्यालय प्रबन्ध प्रशिक्षण हेतु 25 मार्च तक करें आवेदनदैनिक समाज जागरणविश्व नाथ त्रिपाठीप्रतापगढ़। जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभव त्रिपाठी ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय प्रतापगढ़ के अधीन संचालित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र के प्रशिक्षण सत्र 2025-26 में निःशुल्क एक वर्षीय कार्यालय प्रबन्ध प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रवेश हेतु अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप पर अपना आवेदन पत्र…
- अंग्रेजों के घुटने टेकने की खुशी का परिणाम कानपुर का गंगामेला आजसाथियों को मुक्त करा स्वतंत्रता सेनानियों ने होली के दिन ही फहराया था कानपुर में तिरंगा सुनील बाजपेईकानपुर। आज यहां गुरुवार को गंगा मेला लगेगा। और इसी के साथ आज से ही होली यानी रंगोत्सव का समापन हो जाएगा।साथ ही यह भी अवगत कराते चलें कि यहां सरसैयाघाट पर लगने वाला एतिहासिक गंगा मेला क्रांतिबीरों…
- हिमाचल प्रदेश में सिख श्रद्धालुओं से धक्का बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- एडवोकेट धामीसाम्प्रदायिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे सरकार- एडवोकेट धामी रघुनंदन पराशर समाज जागरण पंजाब चीफ ब्यूरो पंजाब/जैतो, 19 मार्च : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने हिमाचल प्रदेश में सिख विरोधी गतिविधियों की कड़ी निंदा की है तथा वहां की सरकार से सांप्रदायिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने को…