आगामी होली पर्व को दृष्टिगत खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग एक्शन में।

आम जनमानस को मिलावट रहित एवं शुद्ध खाद्य व पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद में चलाया जा रहा विशेष अभियान।

विशेष अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने विभिन्न प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थ के 8 नमूने के संग्रहित।

उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप एवं आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ तथा जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय अर्चना धीरान के निर्देशों के क्रम में एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल के नेतृत्व में जनपद का खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग आगामी होली के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए आम जनमानस को मिलावट रहित एवं शुद्ध खाद्य व पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर विशेष अभियान चलाकर जांच करने की कार्रवाई सुनिश्चित कर रहा है।

इसी क्रम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिवस आगामी होली के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के विभिन्न प्रतिष्ठानों से 8 खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी गुप्ता ने टूटी फ्रूटी, लाल मिर्च, रेनू सिंह ने बिग बी फूड कासना से मैदा, नुरट्रेनदस्ती 5 कासना ग्रेटर नोएडा से हल्दी पाउडर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके सकारिया के द्वारा शिव डेरी खोया एंड पनीर भंडार से खोया सैंपल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामनरेश के द्वारा बालाजी डेरी सलारपुर भंगेल से मिल्क सैंपल एवं नासी स्टोर भंगेल से खुले बेसन व सूरज ब्रांड नमकीन का नमूने जांच के लिए संग्रहित किए गए हैं।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल ने बताया कि आगे भी जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय अर्चना धीरान के निर्देशों के क्रम में जनपद में आम जनमानस को मिलावट रहित एवं शुद्ध खाद्य व पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर/ प्रभारी निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य सूचना केंद्र नई दिल्ली।