क्‍या वर्ल्‍डकप 2023 में टूट पाएगा एक ‘बड़ा’ रिकॉर्ड? फैंस कर रहे बेताबी से इंतजार

वर्ल्‍डकप 2023 (World Cup 2023) अब नॉकआउट चरण में पहुंच चुका है.भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं. बुधवार से सेमीफाइनल मैचों का दौर शुरू हो जाएगा. पहले सेमीफाइनल (1st Semi-Final) में 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में भारतीय टीम का न्‍यूजीलैंड (India vs New zealand) से मुकाबला होगा जबकि इसके अगले दिन यानी 16 नवंबर को दूसरे सेमीफाइनल ((2nd Semi-Final) में कोलकाता के ईडन गार्डंस में ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें (South Africa vs Australia) आमने-सामने होंगी. फाइनल मैच (Final) रविवार, 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में होगा.

टूर्नामेंट में अब तीन ‘बड़े मुकाबले’ ही शेष हैं और इनमें जो टीम हारी, उसका अभियान खत्‍म हो जाएगा. टूर्नामेंट में इस बार रनों की जबर्दस्‍त बारिश देखने को मिली है, ऐसे में फैंस की नजर इस बात पर भी टिकी है कि किसी एक वर्ल्‍डकप में सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड क्‍या इस बार टूटेगा? किसी एक वर्ल्‍डकप में सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड वर्ष 2015 में बना था. ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड की संयुक्‍त मेजबानी में हुए इस वर्ल्‍डकप में कुल 38 शतक बने थे और यह रिकॉर्ड अब तक नहीं टूटा है. वर्ष 2019 के वर्ल्‍डकप में 31 शतक बने थे.

मौजूदा वर्ल्‍डकप (World Cup 2023) की बात करें तो इसमें अब तक 35 शतक लग चुके हैं. टूर्नामेंट में अब तक तीन मैच बाकी हैं, इन मैचों में चार शतक लगते ही वर्ल्‍डकप 2015 का 38 शतकों का रिकॉर्ड टूट जाएगा. विराट कोहली (Virat Kohli)  की ओर से मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक के रिकॉर्ड के टूटने का इंतजार कर रहे फैंस की नजर इस बात पर भी है कि क्‍या इस वर्ल्‍डकप में सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड टूट पाएगा.

वर्ल्‍डकप 2023 में सबसे ज्‍यादा शतक दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock)ने लगाए हैं, उन्‍होंने टूर्नामेंट में चार शतकीय पारी खेली हैं.न्‍यूजीलैंड के रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra)ने तीन शतक जड़े हैं जबकि भारत के विराट कोहली, ऑस्‍ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर, ग्‍लेन मैक्‍सवेल और मिचेल मॉर्श और दक्षिण अफ्रीका के रासी वान डेर दुसान के नाम पर दो-दो शतक दर्ज हैं

वर्ल्‍डकप 2023 में अब तक लगे शतक
1. ग्‍लेन मैक्‍सवेल (ऑस्‍ट्रेलिया), 201* बनाम अफगानिस्‍तान
2. मिचेल मॉर्श (ऑस्‍ट्रेलिया), 177* बनाम बांग्‍लादेश
3. क्विंटन डिकॉक (दक्षिण अफ्रीका), 174 बनाम बांग्‍लादेश
4. डेविड वॉर्नर (ऑस्‍ट्रेलिया), 163 बनाम पाकिस्‍तान
5. डेवोन कॉन्‍वे (न्‍यूजीलैंड), 152* बनाम इंग्‍लैंड
6. डेविड मलान (इंग्‍लैंड), 140 बनाम बांग्‍लादेश
7. रासी वान डेर दुसान (दक्षिण अफ्रीका), 133 बनाम न्‍यूजीलैंड
8. मो. रिजवान (पाकिस्‍तान), 131* बनाम श्रीलंका
9. रोहित शर्मा (भारत), 131 बनाम अफगानिस्‍तान
10. डेरिल मिचेल (न्‍यूजीलैंड), 130 बनाम भारत
11.इब्राहिम जादरान (अफगानिस्‍तान) 129* बनाम ऑस्‍ट्रेलिया
12. श्रेयस अय्यर (भारत), 128* बनाम नीदरलैंड्स
13. फखर जमां (पाकिस्‍तान), 126* बनाम न्‍यूजीलैंड
14. रचिन रवींद्र (न्‍यूजीलैंड), 123* बनाम इंग्‍लैंड
15. कुसल मेंडिस (श्रीलंका),122 बनाम पाकिस्‍तान
16. मिचेल मॉर्श (ऑस्‍ट्रेलिया), 121 बनाम पाकिस्‍तान
17. रचिन रवींद्र (न्‍यूजीलैंड), 116 बनाम ऑस्‍ट्रेलिया
18. क्विंटन डिकॉक (दक्षिण अफ्रीका), 114 बनाम न्‍यूजीलैंड
19.अब्‍दुल्‍ला शफीक (पाकिस्‍तान), 113 बनाम श्रीलंका
20. महमूदुल्‍लाह (बांग्‍लादेश)111, बनाम दक्षिण अफ्रीका
21. क्विंटन डिकॉक (दक्षिण अफ्रीका), 109 बनाम ऑस्‍ट्रेलिया
22. हेनरिक क्‍लासेन (दक्षिण अफ्रीका), 109 बनाम इंग्‍लैंड
23. ट्रेविस हेड (ऑस्‍ट्रेलिया), 109 बनाम न्‍यूजीलैंड
24. रासी वान डेर दुसान (दक्षिण अफ्रीका),108 बनाम श्रीलंका
25. एस समरविक्रमा (श्रीलंका), 108 बनाम पाकिस्‍तान
26. रचिन रवींद्र (न्‍यूजीलैंड), 108 बनाम पाकिस्‍तान
27. असलांका (श्रीलंका), 108 बनाम बांग्‍लादेश
28. बेन स्‍टोक्‍स (इंग्‍लैंड), 108 बनाम नीदरलैंड्स
29. एडम मार्करम (दक्षिण अफ्रीका), 106 बनाम श्रीलंका
30. ग्‍लेन मैक्‍सवेल (ऑस्‍ट्रेलिया), 106 बनाम नीदरलैंड्स
31. डेविड वॉर्नर (ऑस्‍ट्रेलिया), 104 बनाम नीदरलैंड्स
32.विराट कोहली (भारत), 103* बनाम बांग्‍लादेश
33. केएल राहुल (भारत), 102 बनाम नीदरलैंड्स
34.विराट कोहली (भारत), 101* बनाम दक्षिण अफ्रीका
35.क्विंटन डिकॉक (दक्षिण अफ्रीका), 100 बनाम श्रीलंका