राष्ट्रीय सेमिनार 4 जुलाई को

मधेपुरा।

स्नातकोतर दर्शनशास्त्र विभाग, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा, आदित्यवाहिनी, बिहार तथा मधेपुरा यूथ एशोसिएशन (माया), मधेपुरा के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 4 जुलाई, 2024 (गुरुवार) को एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया है। सेमिनार के संयोजक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि यह कार्यक्रम नव वेदांत के प्रतिपादक युगनायक स्वामी श्री विवेकानंदजी के 122 वें पुण्य स्मरण तथा श्रीमज्जगद् गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानन्द सरस्वतीजी महाराज के 82 वें प्राकट्य महोत्सव (राष्ट्रोत्कर्ष दिवस) के अवसर पर आयोजित है। इसका विषय ‘भारतीय संत-परंपरा : मानवोत्थान एवं राष्ट्रोत्कर्ष’ रखा गया है।

सेमिनार के आयोजन सचिव राहुल कुमार यादव ने बताया कि कार्यक्रम का
उद्घाटन सत्र पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न – 12:30 बजे तक आयोजित होगा। इसमें बीएनएमयू, मधेपुरा के कुलपति प्रो. बी. एस. झा, उद्घाटन कर्त्ता तथा आदित्य वाहिनी के राष्ट्रीय संयोजक प्रेमचन्द्र झा मुख्य वक्ता होंगे।
इस अवसर पर पूर्व कुलपति प्रो. अनंत कुमार मुख्य अतिथि, कुलसचिव डॉ. विपिन कुमार राय विशिष्ट अतिथि तथा विकास पदाधिकारी प्रो. ललन प्रसाद अद्री सम्मानित अतिथि होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता टी. पी. कॉलेज, मधेपुरा के प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव तथा विषय प्रवेश अर्थशास्त्र विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर प्रज्ञा प्रसाद
करेंगी।

उन्होंने बताया कि उद्घाटन सत्र के बाद तकनीकी सत्र में पत्र वाचन होगा। इस सत्र की
अध्यक्षता सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं समाजसेवी प्रो. भूपेन्द्र नारायण यादव’ मधेपुरी’ तथा संयोजन जंतु विज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. नरेन्द्र श्रीवास्तव करेंगे।अंत में अपराह्न 03:00 से अपराह्न 04:00 बजे तक प्रमाण-पत्र वितरण एवं समापन सत्र आयोजित होगा।

प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने बताया कि सेमिनार में सहभागिता पूर्णतः निःशुल्क है। मुख्य विषय ‘भारतीय संत-परंपरा मानवोत्थान एवं राष्ट्रोत्कर्ष के विभिन्न पहलुओं और स्वामी विवेकानन्द जी एवं स्वामी निश्चलानंद जी के जीवन दर्शन एवं कार्यों से सम्बंधित आलेख/शोध-पत्र प्रस्तुत किए जा सकते हैं। सभी प्रतिभागियों को सेमिनार में सक्रिय सहभागिता के आधार पर प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा।