दिल्ली में आज महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमत भी 905 रुपये बढ़ी, जानिए क्या हो गए हैं रेट

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने में बढ़त के साथ 1,671.33 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह चांदी में 19.15 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेडिंग

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोने एवं चांदी की कीमतों (Gold and Silver Price) में इजाफा देखने को मिला. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोने के रेट में 406 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल देखने को मिला. इससे राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव (Gold Rate) बढ़कर 50,772 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. इससे पिछले सत्र में हाजिर बाजार में सोने का रेट 50,316 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था.

चांदी की कीमत चढ़ी (Silver Price Today)

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार को चांदी की कीमत में 905 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिली. इससे चांदी की कीमत 57,436 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. इसे पिछले सत्र में यानी गुरुवार को स्पॉट मार्केट में चांदी की कीमत 56,531 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही थी.

एचडीएफसी सिक्योरटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा, “कॉमेक्स पर सोने के हाजिर भाव में उछाल देखने को मिली. इसी तरह घरेलू बाजार में सोने के रेट में उछाल देखने को मिला. इसकी वजह ये है कि डॉलर इंडेक्स और यूएस ट्रेजरी बॉन्ड यील्ड में हालिया उच्च स्तर से गिरावट देखने को मिली है.”

इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव (Gold Rate in International Market)

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने में बढ़त के साथ 1,671.33 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह चांदी में 19.15 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी.

सोने का वायदा भाव (Gold Price in Futures Market)
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर 2022 में डिलीवरी वाले सोने में 92 रुपये यानी 0.18 फीसदी के इजाफे के साथ 50,279 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह फरवरी, 2023 में डिलीवरी वाले सोने में 121 रुपये यानी 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 50,545 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था.

चांदी की वायदा कीमत
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर, 2022 में डिलीवरी वाली चांदी में 676 रुपये यानी 1.20 फीसदी की बढ़त के साथ 56,836 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह मार्च, 2023 में डिलीवरी वाली चांदी में 604 रुपये यानी 1.05 फीसदी की तेजी के साथ 57,873 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी.