एसीएस ने आईटीआई निर्माण की देखी गुणवत्ता।
लखीमपुर खीरी । अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग, उप्र की अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग ने जनपद खीरी पहुंची, जहां उन्होंने अल्संख्यक विभाग से संबंधित संचालित प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना के तहत निर्माणाधीन राजकीय आईटीआईफूलबेहड़ का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के समय कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएसएस के सहायक अभियन्ता ने 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण होना बताया। एसीएस ने कार्यदायी संस्था को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए तथा परियोजना के लिए अवशेष धनराशि शीघ्र अवमुक्त करने के सम्बन्धित को निर्देश दिए, ताकि आईटीआई शीघ्र बनकर तैयार हो तथा क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को रोजगारपरक शिक्षा शीघ्र उपलब्ध करायी जा सके।
एसीएस ने निर्माणाधीन राजकीय आईटीआई बांकेगंज, धौरहरा एवं राजकीय पॉलिटेक्निक लखीमपुर में वर्कशाप को शीघ्र क्रियाशील कराये जाने के निर्देश कार्यदायी संस्था एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को दिए जायें। पोर्टेबल वाटर सप्लाई के तहत तीन परियोजनाओं को शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। साथ ही जनपद में शैक्षणिक हब योजनान्तर्गत निर्माणाधीन 02 माडल इण्टर कालेज, गरदहा व किरियारा को 30 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश कार्यदायी संस्था सी एण्ड डीएस यूनिट 26 को दिए।
एसीएस ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दफ्तर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में कार्यालय की साफ-सफाई एवं व्यवस्थित अभिलेखों को संतोषजनक बताया। एसीएस मोनिका एस गर्ग से डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने शिष्टाचार भेंट की। निरीक्षण के समय एसडीएम (सदर) श्रद्धा सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बीरपाल उपस्थिति रहे।