शिकारपुर : नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को भाई-बहन के अटूट प्यार का प्रतीक भैया दूज का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने अपने-अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लम्बी उम्र की कामना की। भाइयों ने भी अपनी बहनों को ढेर सारा आशीर्वाद के साथ उपहार भेंटकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया। चीनू मित्तल बिजली वाले, कि बहन ने टीका लगाकर मिठाई खिलाई बहनों ने भाई दूज पर भाई को टीका लगाने की सुबह से ही तैयारी कर रखी थी। मुहूर्त के अनुसार बहनों ने अपनी थालियों में रोली, फल, और मिठाई, सजाकर पूजा-पाठ किया। सुबह से ही माताएं और बहनें इस पर्व की तैयारी में जुटी थी पूजा करने के बाद महिलाओं ने अपने भाइयों को तिलक कर उन्हें मिठाई खिलाई और उनकी लम्बी उम्र की कामना की। इस दिन विशेष पूजा-अर्चना की गई इसमें सभी की खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई। भैया दूज के अवसर पर छोटे बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। भाई-बहन के बीच प्रेम और स्नेह का यह त्योहार आपसी एकजुटता और पारिवारिक सम्बन्धों को मजबूत करने में मदद करता है। घरों में पकवान बनाए गए सभी एक दूसरे के साथ बैठक भोजन किया है।
शिकारपुर एसडीएम के कार्यालय पर 7 वें दिन भी धरना जारी
शिकारपुर : किसानों को डीएपी उपलब्ध कराने नैनो डीएपी व नैनो यूरिया जबरन किसानों पर थोपना बन्द करने मण्डी मे धान की लूट बन्द करने बिजली बिलों मे धांधली बन्द करने गन्ने के रेट 500 रुपए घोषित करने टूटी सडकों की मरम्मत करने दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं का उत्पीड़न रोकने, कानून व्यवस्था दुरुस्त करने, तहसील मे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने आदि मांगों को लेकर शिकारपुर किसान सभा मण्डल कमेटी के बैनर तले 28 फरवरी 2024 से आरम्भ हुआ धरना शिकारपुर एसडीएम के कार्यालय पर 7 वें दिन भी जारी रहा। क्षेत्र के मामऊ, हजरतपुर, दरवेशपुर, महमूदपुर, करैना, नवादा, मीरापुर, हातमपुर, रिवाड़ा, करीरा, गिनोरी, नगला फत्तापुर, बोहिच, आदि गाँवों के सैंकड़ो किसान दिन रात हिस्सेदारी कर रहे है। आंदोलनकारी किसानों को सम्बोधित करते हुए किसान सभा के मण्डल सचिव जभगवान शर्मा, ने कहा कि भाजपा की योगी सरकार की तमाम घोषणा फर्जी सिद्ध हो रही है। फसल बुआई के समय किसानों को डीएपी नहीं मिल रही है। किसानों पर जबरदस्ती नैनों डीएपी थोपी जा रही है। मौसम की मार के चलते धान का उत्पादन काफी गिरा है इसके बावजूद मण्डी मे धान की लूट जारी है। राज्य सरकार ने अभी तक गन्ने का रेट घोषित नही किया है। तहसील भ्रष्टाचार के अड्डे मे तब्दील हो गयी है छोटे छोटे कामों के लिए किसान महीनों तहसील के चक्कर लगाते हैं। परन्तु भ्रष्टाचार मे लिप्त अधिकारी समस्याओं को हल करने की बजाये उन्हे उलझाये रखते है किसानों के त्रुटिपूर्ण बिलों को ठीक नही किया जा रहा है। नगर व गाँवों मे पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है मामूली वर्षा अथवा घरों मे इस्तेमाल होने वाले पानी से भी जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है। उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान होने तक आंदोलन जारी रहेगा उन्होंने किसानों से बड़ी संख्या मे धरने मे पहुँचने की अपील की धरने की ।अध्यक्षता मूलचन्द त्यागी, व संचालन श्रीकृष्ण सिंह, ने किया। किसानों को बच्चू सिंह, सरदार अर्जुन सिंह, सुनील कुमार, वीरेन्द्र लौर, गजेन्द्र सिंह, साबिर अली, बुंदू खां, आदि ने भी सम्बोधित किया ।
जालखेड़ा में जेपीएल 2K24 स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार समापन
बुलंदशहर।। जालखेड़ा गांव में वर्ष 2008 से जारी जेपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का बहुप्रतिक्षित समापन हो गयी। इस बार एक स्मारक टूर्नामेंट के रूप में आयोजित किया गया था। इस साल के आयोजन ने गांव के उन सदस्यों की याद में खेल प्रेमियों को एकत्रित किया, जिनके योगदान ने इस टूर्नामेंट को वर्षों तक जीवित रखा है। रविवार को साफ आसमान के नीचे 4 टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। लेकिन अंततः कप्तान सचिन ठाकुर की टीम ने जीत का परचम लहराया। मैन ऑफ द मैच का खिताब गौरव गुप्ता को मिला, जिन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से 94 रन बनाकर मैच को यादगार बना दिया। उनके दमदार शॉट्स और प्रभावी खेल ने टीम को विजय दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गांव के प्रधान इंजी. विपिन जादौन उपस्थित रहे। उनके साथ मुकेश राणा, देवेंद्र ठाकुर और संजय राणा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी ने गांव के युवाओं की एकता और खेल भावना की सराहना की। इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य आयोजक कुलदीप सिंह, सौरभ राणा, गौरव शर्मा का विशेष योगदान रहा, साथ ही पूरे गांव के युवाओं ने भी इस आयोजन में भरपूर सहयोग दिया। उनकी संयुक्त मेहनत से टूर्नामेंट का आयोजन न केवल सफल हुआ, बल्कि जालखेड़ा की खेल परंपरा में एक नया अध्याय भी जुड़ गया। आयोजकों ने सभी खिलाड़ियों, अतिथियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया और इस आयोजन को आने वाले वर्षों में भी इसी जोश के साथ बनाए रखने का संकल्प लिया। जेपीएल 2K24 ने खेल प्रेमियों के बीच भाईचारे और प्रतिस्पर्धा की भावना को पुनर्जीवित किया है और जालखेड़ा के खेल कैलेंडर में एक बार फिर अपनी महत्वपूर्ण जगह बनाई है, जो भविष्य के आयोजनों के लिए एक प्रेरणा बनेगा।
संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला रजवाहे में युवक का शव
बुलन्दशहर : संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला रजवाहे में युवक का शव। शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजनों ने युवक की हत्या कर शव रजवाहे में फेकने की आशंका जताई है। मृतक देशराज ग्राम ढक्का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जांच में जुटी पुलिस थाना खानपुर क्षेत्र के गांव ढक्का- शेखपुर रजवाहे का मामला ।
सिंभावली क्षेत्र में गौवंश के अवशेष बोरे में भरी मिलने से गौरक्षा दल के कार्य कर्ताओं में रोष
जनपद हापुड़ : थाना सिंभावली क्षेत्र में गौकशी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। बोरे में भरे गन्ने के खेत में पड़े मिले गौवंश के अवशेषों को लेकर हिंदू संगठनों ने भारी नाराजगी जताई है। बता दे की सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक माह के अंतराल में कई गौकशी की घटनाएं प्रकाश में आ चुकी हैं। गौकशी की घटनाओं पर प्रतिबंध लगाने का दावा करने वाली पुलिस डाल-डाल पर है तो गौकशी करने वाले पात पात पर बैठे हुए हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण आज फिर से नेशनल हाईवे 9 के किनारे सिखेड़ा गांव के पास गन्ने के खेत में बोरे में भरे हुए पड़े मिले गौवंश के अवशेष खुद बयां किया हैं। क्षेत्र में गोकशी लगातार हो रही है। वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक श्यौपाल सिंह ने उत्तेजित गोरक्षा दल एवं अन्य हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को समझा बूझकर गोकशी करने वालों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। गौवंश के अवशेषों को जेसीबी मशीन की मदद से गड्ढा खुदवा कर जमींदोज किया।
प्राधिकरण की आवासीय योजनाओं में पांच करोड़ से होगा सड़कों का निर्माण: वीसी डॉ नितिन गौड़
हापुड़ : पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा आवासीय योजना आनंद विहार व प्रीत विहार में सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इस कार्य पर करीब पांच करोड़ रुपये की लागत आएगी प्राधिकरण के वीसी डॉ. नितिन गौड़ ने पिछले दिनों दोनों आवासीय योजना का निरीक्षण किया था। जिसके बाद कुछ जगहों पर सड़कों की हालत ज्यादा क्षतिग्रस्त मिली, जिसके बाद सड़कों का निर्माण व मरम्मत के निर्देश दिए गए थे। निर्देश मिलने के बाद प्रस्ताव बनाया गया था प्राधिकरण वीसी डॉ नितिन गौड़ ने बताया कि 2.11 करोड़ से आनंद विहार आवासीय योजना की सड़क की रिसर्फेसिंग, प्रीत विहार विस्तार में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य 97.59 लाख, प्रीत विहार के द्वितीय क्षेत्र में 1.55 करोड़ से सड़कों का निर्माण, 77.32 लाख से प्रीत विहार प्रथम में सड़क का निर्माण कराया जाएगा।
उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में हुई चैन पुलिंग ,गंगा पुल पर दो घंटे तक रूकी रही ट्रेन ,दस ट्रेनें हुई प्रभावित
हापुड़ : थाना गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट पर दिल्ली से लखनऊ की तरफ जा रही उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन चैन पुलिंग होने से करीब पौने दो घंटों तक गंगा पुल में खड़ी रहने से दस ट्रेनों को रास्ते वाले स्टेशनों पर रुकवाना पड़ा दिल्ली से लखनऊ की तरफ जा रही उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार की रात में करीब सवा छह बजे चैन पुलिंग होने से अचानक ब्रजघाट के गंगा पुल में ठहर गई। पुल संकरा होने के कारण लोको पायलट को चैन पुलिंग से हुआ फाल्ट ठीक करने में काफी दुश्वारी का सामना करना पड़ा, जिसके कारण उक्त ट्रेन करीब पौने दो घंटों तक
उफनती गंगा के ऊपर पुल में खड़ी रही। चैन पुलिंग होने से उदयपुर एक्सप्रेस के गंगा पुल में करीब पौने दो घंटों तक खड़े रहने के कारण दिल्ली से मुरादाबाद की तरफ जा रही नौचंदी, मालदा, सत्याग्रह, अयोध्या, इंटरसिटी, सद्भावना उत्तरांचल संपर्क क्रांति समेत दस ट्रेनों को आनन फानन में गढ़, सिंभावली, कुचेसर चौपला, बाबूगढ़
हापुड़ और पिलखुवा स्टेशनों पर रुकवाना पड़ा। स्टेशन अधीक्षक शिवमूर्ति मीणा ने बताया कि चैन पुलिंग होने से उदयपुर एक्सप्रेस ब्रजघाट गंगा पुल में रुक गई थी। पुल संकरा होने के कारण उक्त ट्रेन करीब पौने दो घंटों तक पुल में खड़ी रहने के कारण पीछे से आ रहीं दस ट्रेनों को रास्ते वाले स्टेशनों पर रुकवा दिया गया था।
ऑपरेशन मुस्कान” के अन्तर्गत गुमशुदा बच्ची को 02 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर परिजनों के किया सुपुर्द
खुर्जा: ऑपरेशन मुस्कान” के अन्तर्गत गुमशुदा बच्ची को 02 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर परिजनों को पुलिस ने सुपुर्द कर दिया। थाना खुर्जा नगर पर सूचना प्राप्त हुई कि अहीरपाडा से बच्ची (उम्र 05 वर्ष) घर से कहीं लापता हो गयी है।सूचना पर थाना खुर्जा नगर पुलिस द्वारा अथक परिश्रम करते हुए चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत 02 घण्टे के अन्दर लापता बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। गुमशुदा बच्ची को परिजनों को सुपुर्द करने पर परिजन व जनता के लोगो द्वारा थाना खुर्जा नगर पुलिस को धन्यवाद देते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली के अहीरपाड़ा का मामला।
खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह को जन्म दिवस पर कार्यकर्ताओं ने दी बधाई।
बुलंदशहर : खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह को उनके जन्म दिवस पर कैंप कार्यालय नवल विहार खुर्जा में जाकर डीसी गुप्ता जिला अध्यक्ष श्री भक्त हनुमान सेवा समिति ट्रस्ट ने जन्म दिवस की बधाई। इस अवसर पर सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के सभी वर्ग के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। बुजुर्ग हों ,युवक हो हों, नवयुवक हों या फिर नर नारी हों। सभी ने विधायका मीनाक्षी सिंह की मुंह मीठा करके जन्मोत्सव बहुत ही उत्साह एवं धूमधाम से बनाया। तो वहीं फूलों की बड़ी माला पहनाकर भी उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपहार देकर या फिर तलवार देकर या फिर पगड़ी या पटका पहनकर भी उनकी स्वागत की गई। श्री भक्त हनुमान सेवा समिति ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष डीसी गुप्ता अपने सैकड़ो सहयोगियों के साथ उपस्थित रहे और उन्होंने उपहार देकर भव्यता में चार चांद लगा दिए।
भैया दूज पर शहर में जगह जगह लगा जाम
बुलंदशहर। भाई दूज के अवसर पर शहर में यातायात का दबाव बढ़ गया, जिससे कई प्रमुख चौराहों पर जाम लग गया। रोडवेज बस स्टैंड, भूर चौराहा चौकी और सियाना अनूपशहर चौराहों जैसे स्थानों पर वाहन चालक घंटों तक फंसे रहे। भैया दूज के मौके पर रविवार को यातायात का दबाव अधिक होने से रोडवेज बस स्टैंड, भूड़ चौराहा चौकी चौराहा, सियाना अनूपशहर चौराहों आदि स्थानों पर जाम लगा। शहर के प्रमुख तिराहों व चौराहों पर भी वाहन चालक घंटों जाम में फंसे रहे। वहीं, कई जगह बीच सड़क पर वाहन खराब होने से भी जाम लगा। भैया दूज के अवसर पर यातायात पुलिस की ओर से जाम से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी शहर के प्रमुख चौराहों पर लगाई गई थी। इसके बावजूद शहर में जाम लगा। कई जगहों पर यातायात पुलिस नहीं दिखाई दी। होमगार्ड के हवाले तिराहा-चौराहा रहा। जाम की वजह से आम लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। बता दें कि भूड़ चौराहा पर जाम में फंसे दो बाइक सवार आगे-पीछे बाइक करने को लेकर भिड़ गए। पीछे जाम में फंसे लोगों ने समझाकर दोनों को शांत कराया। ड्यूटी पर लगे होमगार्ड दूर ही खड़े रहे। वहीं, सियाना अड्डे से काला आम चौराहा की ओर जाने वाले मार्ग पर दिन में कई बार आढ़े-तिरछे वाहनों के खड़े होने से जाम लगा। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। यातायात पुलिस केवल मुख्य जगहों पर ही दिखाई दी। इसके भूड़ चौराहा से खुर्जा मार्ग पर दिन में कई बार जाम लगा।