पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देश नें AHTU, SJPU व चाइल्ड लाइन की सयुक्त टीम ने बालश्रम कराने वाले 03 प्रतिष्ठानो के नियोजको के विरूद्ध की कार्यवाही-*

* दैनिक समाज जागरण ब्यूरो चीफ विपिन कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर के निर्देशन में एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट, विशेष किशोर पुलिस इकाई व चाइल्ड लाइन की संयुक्त टीम द्वारा थाना कटरा बाजार व थाना करनैलगंज क्षेत्र में बालश्रम उन्मूलन अभियान का संचालन किया गया । जिसमें तीन प्रतिष्ठानों के नियोजको को बाल श्रम कराते हुए पाए जाने पर नोटिस देकर संबंधित प्रतिष्ठानों के नियोजको के विरुद्ध बाल श्रम अधिनियम 1986 के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है अभियान का संचालन श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री सत्येन्द्र प्रताप, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी निरीक्षक श्री अरविंद कुमार, टेक्निकल रिसोर्स पर्सन श्री चंद्रेश यादव व चाइल्ड लाइन प्रभारी श्री आशीष मिश्रा तथा विशेष किशोर पुलिस इकाई से कांस्टेबल अरविंद कुमार, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से कांस्टेबल रामजीत एवं महिला आरक्षी सरिता के साथ किया गया उक्त अभियान का मुख्य उद्देश्य जनपद को बाल श्रम से मुक्त कराना व लोगों को जागरूक करना है ।