पूर्णिया एवं कोशी कमिश्नरी के सभी थानाओं हाजत एवं ओपी में लगेगा सीसीटीवी कैमरा।


पूर्णिया/दैनिक समाज जागरण/प्रवीण भदौरिया
पूर्णियां एवं कोशी कमिश्नरी के सभी थाने और ओपी में लगेगा सीसीटीवी कैमरा। जिसको लेकर पूर्णियां कमिश्नर श्री गोरखनाथ ने पूर्णियां अररिया कटिहार किशनगंज के डीएम एसपी और जिला परिषद अध्यक्ष के साथ पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय स्थित किया विशेष बैठक। बैठाज में आयुक्त ने कहा की सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार पूर्णिया एवं कोशी कमिश्नरी के सभी थाने और ओपी सहित हाजत में भी सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा।इसके लिये प्रमंडल स्तर की टीम गठित की गई है। जिसमें डीएम एसपी आईजी और जिला परिषद अध्यक्ष रहेंगे। जिसके अध्यक्ष आयुक्त होंगे।सीसीटीवी कैमरा लगने के बाद अगर कैमरा खराब होता है तो तुरंत उसे थाने के स्टेशन डायरी में दर्ज करना अनिवार्य होगा साथ हीं ठीक होने के बाद भी स्टेशन डायरी में दर्ज करना अनिवार्य होगा।प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा पारदर्शिता के लिए मॉनिटरिंग टीम में जन प्रतिनिधि को रखा गया है।सभी वरिष्ठ अधिकारी अपने भ्रमण के दौरान क्षेत्र में पड़ने वाले थाने का निरिक्षण करेंगे कि कैमरा ठीक काम कर रहा है कि नहीं।