थाना करनपठार के द्वारा 13 रास भैंस एवं 04 रास पडा अवैध परिवहन करते पकडे गये

समाज जागरण
अनूपपुर
वरिष्ट अधिकारियों एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग पुष्पराजगढ के निर्देशन में थाना प्रभारी करनपठार उप निरी. संजय खलको एवं चौकी प्रभारी सरई थाना करनपठार उपनिरी. मंगला प्रसाद दुबे के नेतृत्व में हमराह स्टाफ सहायक उप निरी. मुनीन्द्र गवले, सउनि. कमल किशोर चंद्रौल, प्रआर. 155 कृष्ण कुमार पटेल, प्रआर. 256 राजेश पाव, आर. 415 दिलीप सिंह, आर. 287 विनोद अयाम, आर. 368 मनोज, आर. 366 रणजीत के अपराध विवेचना शिकायत जांच जुर्म जरायम पता रसी स्थाई वारण्टी पता तलाश हेतु रवाना हुआ था दौरान शिकायत जांच कस्बा देहात भृमण दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम सरई टोला के पास समय 02.00 बजे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम फरहदा, बीजापुरी में मिनी ट्रक (आईशर) क्रमांक MP 20 GB 5704 में अवैध रूप से भैंस एवं पडा लोड करके जबलपुर बूचडखाना वध करने हेतु विक्री करने मिनी ट्रक में लोड कर जाने वाले है । मुखबिर सूचना से हमराही स्टाफ व स्वतंत्र साक्षी– 01 राघवेन्द्र प्रसाद दुबे पिता रामायण प्रसाद दुबे उम्र 41 वर्ष निवासी बेनीबारी, 02. पूरन नायक पिता मोती नायक उम्र 53 वर्ष निवासी बेनीबारी को मुखबिर सूचना की जानकारी से अवगत कराते हूये मुखबिर सूचना का पंचनामा मौके पर जाकर हमराही स्टाफ एवं गवाहो के लेकर मौके पर रवाना हुआ था इम्दाद हेतु तत्काल जरिये मोबाईल चौकी प्रभारी सरई उप निरी. मंगला प्रसाद दुबे को मय स्टाफ के साथ पहुंचने हेतु निर्देशित किया गया जो थोडी देर बाद मौके पर ग्राम फरहदा बीजापुरी के आगे ग्राम बीजापुरी व घोघरी पुलिया के पास पहुंचे वाहन के आने का इन्तजार करते रहे थोडी देर बाद एक मिनी ट्रक आते दिखी पुलिस की गाडी देखकर मिनी ट्रक (आईशर) चालक व लोड करवाने वाले ट्रक को रोड किनारे छोड कर भाग गये देखे कि मिनी ट्रक के डाले में काले कलर की बरसाती की पन्नी बंधी थी जिसे हटवाकर देखा गया मिनी ट्रक (आईशर) के अंदर भैस व पडा ठूस – ठूस कर लाईलोन की रस्सी ट्रक के बाडी में भैस व पडा के सींग व मुंह गला पैर बंधा हुआ पाया गया । मिनी ट्रक के डाला में जानवरो के उठने बैठने घूमने फिरने व स्वास लेने में काफी कठनाई होना पाया गया । लोड पाडा व भैस चैक किया तो मिनी ट्रक (आईशर) में लोड भैंस व पडा में से 13 रास भैस एवं 04 रास पडा कुल 17 रास विभिन्न रंग रूप हुलिया के पाये गये मिनी ट्रक (आईशर) में लोड भैस व पडा के सीग एवं शरीर में खून निकलता एवं चोंटे पाई गई भैस पडा का हुलिया पंचनामा, थाना प्रांगण में लेकर तैयार किया गया । जानवरो को मिनी ट्रक से बाहर करवाकर कांजी हाऊस न होने पर थाना प्रांगण में ही सुरक्षार्थ रखवाया गया । तथा जानवरो के खाने पीने की समुचित व्यवस्था कर मेडिकल परीक्षण पृथक से कराया जावेगा मिनी ट्रक (आईशर) को थाना प्रांगण में सुरक्षार्थ खडा कराया गया । बाद वापस आया वापसी पर मिनी ट्रक क्रमांक MP 20 GB 5704 के अज्ञात चालक व मालिक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 161/2024 धारा 6, 6(क),(ख),9-10 म. प्र. पशु परिरक्षण अधि. -1959 एवं 11ध म. प्र. पशु क्रूरता अधि.– 1960 तथा परमिट शर्तो का उलंघन करना पाये जाने से 66/192 मो. व्ही. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । अज्ञात वाहन चालक व वाहन स्वामी की पता तलाश जारी है ।

Leave a Reply