बाइक से 130 बोतल देसी शराब बरामद तस्कर फरार

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 17 जनवरी 2025 नबीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के सुरार पुल के समीप से वाहन जांच के दौरान एक अपाची बाइक से झारखंड निर्मित देसी टनाका शराब बरामद किया गया।वही पुलिस को देखकर तस्कर बाइक छोड़कर भागने मे कामयाब रहा।जब बाइक की तलाशी ली गई तब झारखपंड निर्मित 300 एम एल के 130 बोतल देसी टनाका शराब बरामद किया गया। थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि बाइक और शराब को जप्त कर थाना लाया गया है और मामले में मद्यनिषेध अधिनियम के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।यह कारवाई एस आई दीपक कुमार एवं सशस्त्र बल द्वारा किया गया है।

Leave a Reply