13वें इंटर स्कूल ड्राइंग कंपीटिशन में बच्चों ने दिखाए प्रकृति के अनोखे रंग, जीते कई पुरस्कार*

विश्व विकलांग दिवस पर SSCA की ओर से आज मंगलवार को नोएडा स्टेडियम में 13 वें इंटर स्कूल ड्राइंग कंपीटिशन का आयोजन किया गया. पांच श्रेणियों में आयोजित की गई इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में दिल्ली- एनसीआर के 41 स्कूलों के करीब 400 स्टूडेंट्स ने भाग लिया. प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला विक्लांक कल्याण अधिकारी आशीष कुमार व श्री संजय डैंग जी ने दीप प्रज्वलित करके किया. जबकि जज के रूप में नेहा पंढेर, प्रीति जैन और ….. उपस्थित रहीं.



समारोह के गेस्ट ऑफ ऑनर लायंस क्लब नोएडा के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एके मित्तल रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राम लखन धार्मिक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विपिन अग्रवाल, गौतमबुद्ध नगर साउथ इंडियन एसोसिएशन के अध्यक्ष के अरुणाचलम, नोएडा शनि धाम के अध्यक्ष मान सिंह चौहान, नवरत्न फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, संजय डैंग, ब्रिगेडियर जे.जी. डैंग और समाजसेवी त्रिलोक शर्मा मौजूद रहे.  सोसायटी के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने उपस्थित मेहमानों का स्वागत करते हुए उन्हें संस्था की गतिविधियों से अवगत करवाया और कार्यक्रम में आने के लिए उनका आभार प्रकट किया.

प्रतियोगिता में कुल 5 श्रेणियां थीं, जिसमें सभी में टॉप-10 बच्चों को चिन्हित करके उन्हें ट्रॉफी-मेडल और स्पेशल सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. जबकि बाकी बच्चों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट और रिफ्रेशमेंट प्रदान की गई. स्पेशल चिल्ड्रन की कैटेगरी में यश संजय को प्रथम, दर्श श्रीवास्तव को द्वितीय और अर्णव अरोड़ा को तृतीय स्थान की ट्रॉफी प्रदान की गई.

सब जूनियर (1-2 क्लास) कैटेगरी में संस्कार अध्ययन केंद्र के आदित्य पहले, अंकुर अनावा स्कूल की आरजू को दूसरे और संस्कार अध्ययन केंद्र सर्फाबाद की रूबी को तीसरे स्थान की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. प्राइमरी कैटेगरी (3-5 क्लास) में पहला स्थान संस्कार केंद्र सर्फाबाद के शगुन कुमार, दूसरा स्थान महामाया बालिका इंटर कॉलेज की तन्वी और तीसरा स्थान संस्कार अध्ययन केंद्र होशियारपुर की रूचि ने हासिल किया.

जूनियर कैटेगरी (6-8 क्लास) में अल्बर्ट मॉर्डन की नीतू ने प्रथम, वर्षा ने द्वितीय और महामाया बालिका इंटर स्कूल की रिया झा ने तृतीय स्थान की ट्रॉफ़ी जीती. सीनियर कैटेगरी (9-12 क्लास) में सक्षम स्कूल की दिशा कुमारी ने प्रथम स्थान और रोशनी खान ने दूसरे स्थान की ट्रॉफी जीती. जबकि ओम फाउंडेशन के प्रदीप शर्मा ने तीसरे स्थान की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. SSCA की ओर से प्रतियोगिता में बच्चे लेकर आए सभी टीचर्स को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

समारोह में मंच संचालन सोसायटी की सह-सचिव राजेश्वरी त्यागराजन और पूर्व अध्यक्ष विमलेश शर्मा ने किया. जबकि रिजल्ट की घोषणा आर्ट को-आर्डिनेटर प्रोफेसर निमेश कुमार और असिस्टेंट को-ऑर्डिनेटर डॉक्टर श्वेता त्यागी ने की. इस मौके पर संस्था की संयोजक इंद्रा चौधरी, कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुच्छल, सचिव देवेंद्र कुमार, पूर्व सचिव दिनेश भारद्वाज, अंकिता, सुषमा शर्मा, निशांत शर्मा और रामअवतार शास्त्री जी मौजूद रहे.