समाज जागरण/शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो
बालाघाट।जिले में तीन चरणों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने वाले प्रत्याशियों में से 10 जून को दोपहर 03 बजे तक नाम वापसी के अंतिम दिन तक कुल 14 प्रत्याशियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिया है। इस प्रकार 27 जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए अब 130 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये है। सहायक रिटर्निंग आफिसर राहुल नायक एवं श्री बलवंत सिंह रहांगडाले द्वारा इन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिया गया है।
नाम वापसी के लिए निर्धारित समय 10 जून को दोपहर 3 बजे तक क्षेत्र क्रमांक-19 से आजाद वैभव बिसेन, क्षेत्र क्रमांक-11 से राहिणी हरिनखेड़े, क्षेत्र क्रमांक-14 से कमला, क्षेत्र क्रमांक-11 से किरण ठाकरे, क्षेत्र क्रमांक-21 से राकेश डहरवाल, क्षेत्र क्रमांक-13 से रामेश्वर, क्षेत्र क्रमांक-03 से रितेश्वरी माहुले, क्षेत्र क्रमांक-25 से कुंती धुर्वे, क्षेत्र क्रमांक-04 से उदेलाल चौधरी, क्षेत्र क्रमांक-20 से बुगलेश्वर नगपुरे, क्षेत्र क्रमांक-21 से मनीषा वैद्य, क्षेत्र क्रमांक-11 से शोभा पटेल, क्षेत्र क्रमांक-11 से मंजुलता तुरकर, क्षेत्र क्रमांक-27 से मुन्ना चौहान ने अपना नाम वापस ले लिया है।
27 जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए कुल 145 प्रत्याशियों द्वारा अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये थे। नाम निर्देशन पत्रों की जांच के दौरान क्षेत्र क्रमांक-13 से प्रत्याशी मुलकराज का नाम निर्देशन पत्र निरस्त कर दिया गया है। इस प्रकार नाम वापसी के बाद जिला पंचायत के 27 सदस्यों के लिए अब कुल 130 प्रत्याशी मैदान में रह गये है।
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार बालाघाट जिले में त्रि-स्तरीय पंचायतों के चुनाव तीन चरणों में सम्पन्न कराये जायेंगें। जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच के निर्वाचन के लिए प्रथम चरण में 25 जून को विकासखंड बैहर, परसवाड़ा, वारासिवनी एवं खैरलांजी के ग्रामों में मतदान कराया जायेगा। इसी प्रकार द्वितीय चरण में 01 जुलाई को विकासखंड लांजी, किरनापुर एवं कटंगी के ग्रामों में तथा तृतीय चरण में 08 जुलाई को विकासखंड बालाघाट, लालबर्रा एवं बिरसा के ग्रामों में मतदान कराया जायेगा।