151 महिलाओं ने निकाला कलश सोभा यात्रा ।

सरोज कुमार/समाज जागरण, किसनपुर, सुपौल

जिले के किसनपुर प्रखंड अंतर्गत मेहासिमर पंचायत के वार्ड नंबर 11 स्थित मध्य विद्यालय मेहासिमर के प्रांगण मे आयोजित कार्तिक पुजा मेला को लेकर मंगलवार को 151 महिलाओ ने कलश शोभा यात्रा निकाला कलश यात्रा सर्वप्रथम यज्ञ स्थल से पंडित सुखराम के द्वारा मंत्रोच्चारण कर सुद्धिकरण के बाद महिला ने कलश शोभा यात्रा निकालकर दो किलोमीटर पुरब तिलाबे नदी मे तुलापट्टी घाट के समीप पहुंच कर विधि-विधान से पंडित के द्वारा पुनः मंत्रोच्चारण के बाद जल भरकर यज्ञ स्थल पहूंचे । इस दौरान कलश यात्रा मे शामिल बैंड बाजै व डीजे के धुन पर जय श्रीराम के नारे से गुंजता रहा गांव वही केशरिया रंगो के झंडे से पाट दिया गया था गांव को इस दौरान ग्रामीण ने बताया कि इस कार्तिक पुजा मे हम सभी ग्रामीण के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है जिसमे मेला बुधवार और को गुरुवार को लगया जाएगा जहा बुधवार को सुबह मे प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के वर्ग 6 से 10 तक के बच्चो के द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन मे एमएलसी अजय कुमार सिंह,विधायक रामविलास कामत,पुर्व विधायक सह राजद राष्ट्रीय सचिव यदुवंश कुमार यादव के अलावे अन्य लोग शामिल होंगे वही बुधवार व गुरुवार को दोपहर मे विभिन्न राज्यो से आए पहलवान के द्वारा कुस्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।