आजमगढ़ ने फाइनल कप पर जमाया कब्जा.
संवाददाता आनन्द कुमार। दैनिक समाज जागरण
दुद्धी/ सोनभद्र। टाउन क्रिकेट क्लब दुद्धी खेल मैदान पर पांच दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का भव्य समापन रविवार को संपन्न हुआ. रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में आजमगढ़ के विशेष एण्ड पार्टनर की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया.
18 व दुद्धी बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में अर्सलान एंड पार्टनर दुद्धी और विशेष एंड पार्टनर आजमगढ़ के बीच खेला गया. टॉस अर्सलान एंड पार्टनर ने जीता और कोर्ट नंबर एक का चयन किया. 10 मिनट की समय सीमा में पहले सेट 12 -21 से विशेष एंड पार्टनर ने जीता. 8 मिनट में दूसरा सेट 21 -11 से अर्सलान एंड पार्टनर ने जीता. तीसरा सेट 7 मिनट में 10 -21 से विशेष एंड पार्टनर आजमगढ़ ने जीता और विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया. टूर्नामेंट के स्कोर धर्मेंद्र सिंह व गप्पू खां रहे. फाइनल के दिन बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले आजमगढ़ के खिलाड़ी विशेष को आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया. टूर्नामेंट के विजेता टीम के खिलाड़ी आजमगढ़ के विशेष एंड पार्टनर को टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि श्रवण सिंह गोंड़ सिंह के हाथों विजेता ट्रॉफी और धनराशि (चेक ) देकर पुरस्कृत किया गया. उप विजेता टीम अर्सलान एंड टीम को नगर पंचायत अध्यक्ष दुद्धी कमलेश मोहन के हाथों ट्रॉफी व चेक देकर पुरस्कृत किया गया. टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने फाइनल मैच के दौरान आए हुए सभी अतिथियों, सहयोगियों, खिलाड़ियों तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी का आभार प्रकट किया. कार्यक्रम का संचालन शमीम अंसारी व सलीम खां किया. इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी मनोज कुमार, अर्सलान खां यामीन खां, अरविंद तिवारी, दीपक तिवारी, कमल कुमार कानू, महबूब खां, कल्लन खां पंकज जायसवाल, आदिल खां, रामेश्वर राय, सुरेश त्रिपाठी, गोरखनाथ अग्रहरि, रामजी पांडे, कृष्ण मुरारी पांडेय, अविनाश वाह वाह सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे.
![](https://i0.wp.com/samajjagran.in/wp-content/uploads/2025/02/img-20250210-wa02692474721124107165202.jpg?resize=564%2C560&ssl=1)