2 अक्टूबर गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती में निकली स्वच्छता रैली


समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

बिलासपुर। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बीआरसाव विज्ञान कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय एवं सीता देवी उ मा माध्यमिक विद्यालय नेवसा गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर एवं नवरात्रि की सप्तमी की इस अवसर पर- बीआर साव विज्ञान ,कला एवं वाणिज्य एवं सीता देवी उ मा विद्यालय नेवसा (बेलतरा) के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा स्वच्छ भारत स्वच्छता पखवाड़ा के साथ गांव की साफ सफाई करते हुए साथ ही इस नवरात्रि की सप्तमी के अवसर पर बच्चों के द्वारा मां स्वरूप बनकर एवं गांधी जयंती के अवसर में गांधी भगत सिंह, लाल बहादुर शास्त्री ,वन करके रैली निकाली गई इस अवसर पर ग्राम नेवसा के बीच गुड़ी के पास गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रीफल तोड़कर राष्ट्रगान गाकर स्वयं सेवकों छात्र छात्राओं के द्वारा माता की दर्शन के लिए गांव की माता चौरा एवं गांव पर विराजित मां दुर्गा के स्थान पर साफ सफाई का कार्य किया गया साथ ही बच्चों के द्वारा रंगोली ड्राइंग बनाकर प्रस्तुत की गई जिसमें बच्चों ने सुबह गांधी की प्रतिमा के सामने राष्ट्रीय सेवा योजना की मोनो बना कर एवं स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छता साफ सफाई से गांव की प्रसिद्ध शिवलिंग भूफोर महादेव की स्थान पर रंगोली बनाई गई इस तरह बच्चों ने कार्यक्रम में स्वयं सेवकों बढ़-चढ़कर के भाग लिए जिसमें बीआर साव विज्ञान कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय नेवसा के कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार साहू , सीता देवी उ मा विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी श्यामा यादव के द्वारा बच्चों को भजन कीर्तन के साथ रैली निकाली गई जिस पर भजन –रघुपति राघव राजा राम पति तपावन सीताराम , के साथ बच्चे भजन करते हुए रैली में भाग लिए। इस अवसर पर बीआरसी विज्ञान कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के डायरेक्टर आरके साहू गिरिराज ने गांधी जयंती की शास्त्री जी नवरात्रि की सप्तमी के अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए स्वक्षता साफ-सफाई नशा मुक्ति के बारे में संकल्पित कराते हुए बच्चों को सर्वागणी विकास के राह पर चलने पर खुशी और शांति मिलती है इस अवसर पर समस्त शिक्षक शिक्षिका एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर के भाग लिए।