*20 अगस्त को केलवाड़ा में कबीरपंथी संत रामपाल जी महाराज का विशाल सत्संग समारोह होगा*



कमल सिंह लोधा ब्यूरो चीफ दैनिक समाज जागरण

शाहबाद- संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों के द्वारा विशाल सत्संग समारोह कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया जाएगा | यह सत्संग समारोह किराड धर्मशाला सीताबाड़ी कस्बा केलवाड़ा तहसील शाहाबाद जिला बारां में किया जाएगा | एलइडी टीवी के माध्यम से संत रामपाल जी महाराज के मंगल प्रवचनों को दिखाया जाएगा | सुबह 10:00 बजे से सत्संग का प्रसारण किया जाएगा | बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है |

जिला सेवादार राजेंद्र दास ने बताया कि 20 अगस्त को संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में विशाल सत्संग समारोह और निशुल्क नामदान शिविर का आयोजन किया जाएगा |एलइडी टीवी के माध्यम से सत्संग किया जाएगा सत्संग करने का उद्देश्य की समझ में फैल रही व्याप्त कुरीतियों को जैसे दहेज प्रथा, नशा रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचारी, मिलावट खोरी जैसे तमाम बुराइयों को दूर कर सभी धर्मो के लोगों को भाईचारे का संदेश देकर एक स्वच्छ समाज का निर्माण करना है इस सत्संग समारोह में सभी धर्म प्रेमी सादर आमंत्रित है