सशस्त्र सीमा बल व मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल, अररिया के साझा प्रयास से किया गया 200 पौधा रोपण

“एक पेड़ माँ के नाम” विषय एवम विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर पौधा रोपण के माध्यम से पर्यावरण को संरक्षित व संतुलित रखने के लिए स्थानीय लोगों और स्कूलीय छात्र-छात्राओं को जागरूक करना है।जिससे आने वाले समय में ग्लोबल वार्मिंग की घटनाओं में कमी आ सके।

अररिया/डा. रूद्र किंकर वर्मा।

भारत सरकार के तत्वाधान व महेंद्र प्रताप कमांडेंट 52 वीं वाहिनी,सशस्त्र सीमा बल, अररिया के निर्देशन में दिनांक 11/07/2024 को “एक पेड़ माँ के नाम” विषय पर व विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल व मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल, अररिया के साझा प्रयास से स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया गया| इस मौके पर विभिन्न किस्म के 200 पौधे रोपित किए गए जिसमें मुख्य रूप से अमरूद, शीशम, करन, सागवान जैसे पौधे शामिल थे।इस पौधा रोपण कार्यक्रम में पी.एन. सिंह, उप कमान्डेंट, उदय कुमार, उप कमान्डेंट, गौतम साह उप मुख्य नगर पार्षद अररिया, डा. संजय प्रधान निदेशक मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल अररिया, राजेश रंजन, प्रधानाचार्य, अभिनन्दन नौटियाल प्रशासनिक अधिकारी, राजेश गुप्ता शिक्षक सहित स्कूलीय छात्र-छात्राएं व एसएसबी के कार्मिक मौजूद रहे। उदय कुमार, उप कमांडेंट ने जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण को संरक्षित व संतुलित रखने के लिए स्थानीय लोगों और स्कूलीय छात्र-छात्राओं को जागरूक करना है।जिससे आने वाले समय में ग्लोबल वार्मिंग की घटनाओं में कमी आ सके।साथ ही श्री कुमार ने कहा कि 52वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अररिया द्वारा सीमावर्ती इलाकों में हर वर्ष वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जा रहा है जिसमें स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है|