नबीनगर मे 19 केंद्रों पर हुई बुनियादी साक्षरता परीक्षा 2098 नवसाक्षर हुए शामिल

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) औरंगाबाद जिले के नबीनगर प्रखण्ड मे दलित,महादलित अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत रविवार 24 सितंबर को आयोजित बुनियादी साक्षरता परीक्षा मे विभिन्न केंद्रों पर 2098 नवसाक्षर महिलाएं शामिल हुई। अक्षर आंचल योजना से जुड़े केआरपी नबीनगर राजकुमारी ने बताया कि नबीनगर प्रखंड में बुनियादी साक्षरता परीक्षा के लिए 19 केंद्र बनाया गया था और परीक्षा 10 बजे से 4 बजे तक ली गई। राजकुमारी ने बताया गया कि इस परीक्षा मे सफल परीक्षार्थी को शिक्षा विभाग के जन शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा बहुत से केंद्रो का अनुश्रवण भी किया गया। केआरपी द्वारा बताया गया कि परीक्षा केंद्र कन्या मध्य विद्यालय नबीनगर मे 137, मध्य विद्यालय नबीनगर मे93,मध्य विद्यालय काला पहाड़ तेंदुआ मे 314, मध्य विद्यालय रामनगर मे 123, मध्य विद्यालय मोहर कर्म में 114,मध्य विद्यालय माली मे 133, मध्य विद्यालय चरण मे 92, मध्य विद्यालय फुलडीहा मे 77, मध्य विद्यालय बड़ेम मे 140, मध्य विद्यालय बैरिया मे 89, मध्य विद्यालय बसडीहा मे 131, मध्य विद्यालय शिवपुर मे 61, मध्य विद्यालय राजपुर मे 104, मध्य विद्यालय नाउर मे 126, मध्य विद्यालय सूरार मे 72, मध्य विद्यालय सिंहपुर में 41, मध्य विद्यालय तोल मे 40, मध्य विद्यालय टंडवा मे 78,मध्य विद्यालय बेला मे 137 नवसाक्षर महिलाएं बुनियादी साक्षरता परीक्षा मे शामिल हुई।