22 जनवरी को नंदग्राम क्षेत्र मै आयोजित होगी भव्य शोभा यात्रा*


हिन्दू रक्षा दल के युवा विंग से ज़िला संयोजक कुलदीप राठौर व क्षेत्रीय अध्यक्ष युवा विंग सुजल सक्सेना द्वारा सोशल मीडिया पर विडियो के माध्यम से एक सूचना जारी करी गई है जिसमे हिन्दू रक्षा दल से राष्ट्रीय सयोजक एडवोकेट संकेत कटारा जी द्वारा 22 जनवरी 2024 श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य मै ज़िला गाजियाबाद के नंदग्राम क्षेत्र मै एक भव्य शोभा यात्रा आयोजित की जा रही है जो की नंदग्राम के महाराणा प्रताप चौक (टेम्पोस्टैंड)
से प्रारंभ होकर नंदग्राम थाने के सामने से अटल चौक से अंबेडकर भवन होते हुए हनुमान मंदिर आश्रम रोड पर समाप्त होगी। जिसके मुख्य अतिथि हिन्दू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी जी रहेंगे । क्षेत्रीय अध्यक्ष सुजल सक्सेना, क्षेत्रीय महामंत्री रितेश श्रीवास्तव व ज़िला संयोजक कुलदीप राठौर ने सभी से निवेदन कर सभी सनातनी साथियों को आमंत्रित किया है और यात्रा को भव्य बनाने की अपील की है। वहीं सभी कार्यकर्ताओं का कहना है । की 500 वर्ष बाद एक बार फिर हमारे प्रभु श्री राम जी अयोध्या मै विराजमान हो रहे है जिस कारण सभी मै बहुत खुशी का माहौल है व ज़िला संयोजक युवा विंग कुलदीप राठौर जी ने सभी सनातनी साथियों से अपील करी है । सभी 22 जनवरी को अपने निवास स्थान पर भगवा ध्वज जरूर लगाएं