विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत 27 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।*देश की बढ़ती हुई आबादी को नियंत्रित करने के लिए विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा दिवस मनाया जा रहा है। उसी के तहत शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरहुआ पर 27 महिलाओं का सफल बंध्याकरण महिला सर्जन डा0 सारिका राय ने किया। आपरेशन के बाद सभी महिलाओं को पांच पांच दिन का दवा किट भी दिया गया।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 सन्तोष कुमार ने बताया कि आज तीन सारथी वाहन रवाना किया गया जो जन समुदाय में जाकर जानकारियां देंगी।
इस पखवाड़ा के तहत 250 महिलाओं का बंध्याकरण कराने का लक्ष्य है जिसके तहत आज 27 महिलाओं का आपरेशन दूरबीन बिधि से किया गया । लक्ष्य को समय से पुरा करने के लिए ब्लाक के 215आशा कार्यकर्ताओं को दो दो महिलाओं का बंध्याकरण लक्ष्य दिया गया है। बंध्याकरण कराने वाली सभी महिलाओं को सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि 2000 रुपए व आशा कार्यकर्ताओं को 300 रुपए दिया जाएगा। लाभार्थी को ऑपरेशन बाद दवा देकर एम्बुलेंस से घर पहुंचाया गया।
सर्जन की टीम में डॉ0 मनु चतुर्वेदी, डॉ0 नन्द आसरे स्टाफ नर्स रोजमेरी बोथा तथा अंजना सिंह सहायक छक्कों देवी ,फार्मासिस्ट राकेश कुमार व विद्या प्रकाश दुबे ,मुख्य फार्मासिस्ट आई ए सिद्दीकी ,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सतीश गुप्ता ,वार्ड ब्याय आदिल शामिल रहे।