28 वां राष्ट्रीय युवा उत्सव थीमेंटिक प्रतियोगिता विज्ञान मेला कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

रोहतास ब्यूरो, दैनिक समाज जागरण सासाराम रोहतस

निदेशक, संस्कृति कार्य, कला संस्कृति व युवा विभाग पटना, बिहार और जिला प्रशासन,रोहतास,नेहरु युवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में 28 वां राष्ट्रीय युवा उत्सव 2024-25 के अंतर्गत थीमेंटिक प्रतियोगिता विज्ञान मेला का आयोजन रविवार की जिला पदाधिकारी उदिता सिंह के निर्देशन में शेरशाह इंजीनियरिंग कॉलेज सासाराम में किया गया। जिसका विषय इनोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी निर्धारित किया गया था। विज्ञान मेला का उद्घाटन जिला अपर समाहर्ता सह-अपर- जिला दंडाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित करके हुआ। विज्ञान मेले उद्घाटन समारोह में अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,जिला कला संस्कृति पदाधिकारी,अंचल अधिकारी,करहगर, नेहरू युवा केंद्र के युवा पदाधिकारी, शेरशाह इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य व अन्य सहायक प्रोफेसर मौजूद थे। इस प्रतियोगिता में रोहतास जिला के अंतर्गत विभिन्न विद्यालय,महाविद्यालय व अन्य संस्थानों से बच्चे अपने-अपने प्रोजेक्ट इनोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी के थीम के साथ विज्ञान मेला प्रतियोगिता में उपस्थित हुए। सभी प्रोजेक्ट को जिला स्तरीय पदाधिकारी व इंजीनियरिंग कॉलेज के सहायक प्रोफेसर के स्तर से क्रमवार निरीक्षण व भविष्य में विज्ञान से संबंधित विकास को लेकर प्रत्येक प्रोजेक्ट के महत्व को ध्यान में रखते हुए प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान दिया गया। विज्ञान मेला के थीमेटिक प्रतियोगिता में सासाराम के डीएवी स्कूल को प्रथम स्थान, संत पॉल स्कूल को द्वितीय व तृतीय स्थान दिया गया। उपस्थित अन्य प्रतिभागियों को भी जिला कला संस्कृति पदाधिकारी पंकज कुमार द्वारा सम्मानित करते हुए आयोजन का समापन किया गया।

Leave a Reply