धनतेरस पर देश भर में 30 हज़ार करोड़ रुपये का सोने चाँदी का व्यापार हुआ: कैट

वाहन,रसोई उपकरण, बर्तन एवं इलेक्ट्रॉनिक्स सामान एवं झाड़ू भी बड़ी मात्रा में ख़रीदा गया

दिवाली त्यौहार के लिए आज से शुरू हुए पंचदिवसीय दीप महोत्सव का पर्व देश भर में उत्साह और उमंग के साथ शुरू हुआ । आज धनतेरस से प्रारंभ इस श्रृंखला में कल रूपचतुर्दशी, 12 नवम्बर को दिवाली, 13 नवम्बर को गोवर्धन पूजा एवं अन्नकुट तथा 15 नवम्बर को भैया दूज के त्यौहार मनाए जाएँगे। कनफ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) के एक अनुमान के अनुसार आज देश भर में 50 हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा का व्यापार हुआ वहीं अकेले दिल्ली में ही आज 5 हज़ार करोड़ रुपये के व्यापार हुआ । मार्केटों में चारों तरफ़ ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही थी ।

कैट प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जैन ने बताया ने बताया कि आज धनतेरस के दिन श्री गणेश जी, श्री लक्ष्मी जी, श्री कुबेर जी की मूर्तियाँ अथवा चित्रों को ख़रीदा जाता है वहीं आज के दिन वाहन, सोने चाँदी के ज़ेवर, बर्तन, रसोई के उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुएँ सहित झाड़ू ख़रीदने को भी शुभ माना जाता है । इसके अलावा दिवाली में दिये का प्रकाश करने हेतु मिट्टी के दीये, बंदनवार, घर एवं ऑफिस को सजाने की वस्तुओं, फ़र्निशिंग फैब्रिक, दिवाली पूजन सामग्री को भी ख़रीदना शुभ माना गया है ।

ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डसमीथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंकज अरोड़ा ने बताया कि आज देश भर में सोने-चाँदी एवं अन्य वस्तुओं का लगभग 30हज़ार करोड़ रुपये का कारोबार हुआ । जहां सोने का सामान आज लगभग 27 हज़ार करोड़ का बिका वहीं चाँदी का व्यापार भी लगभग 3 हज़ार करोड़ का हुआ । पिछले वर्ष धनतेरस पर लगभग यह कारोबार 25 हज़ार करोड़ रुपये का था । गत वर्ष सोने के दाम 52000 रुपये प्रति 10 ग्राम था जबकि उस बार यह 62000 प्रति 10 ग्राम है। दूसरी ओर चांदी पिछली दीवाली 58000 भाव से बिकी थी और अब 72000 रुपये प्रति किलो के दाम हैं ।एक अनुमान के अनुसार आज धनतेरस पर देश मे लगभग 41 टन सोना और तकरीबन 400 टन चांदी के गहने ओर सिक्के की बिक्री हुई ।देश मे लगभग 4 लाख छोटे बड़े ज्वेलर्स हैं जिनमें 1 लाख 85 हजार ज्वैलर भारतीय मानक ब्यूरो मे रजिस्टर ज्वैलर है और लगभग 2 लाख 25 छोटे ज्वेलर्स हैं जो उन क्षेत्रों में जहां सरकार ने अभी बीआईएस लागू नहीं किया है। प्रति वर्ष विदेश से लगभग 800 टन सोना तथा लगभग 4 हज़ार टन चाँदी आयात होती है ।

श्री भरतिया एवं श्री खंडेलवाल ने बताया कि आज धनतेरस भर भगवान धन्वंतरि का भी प्रादुर्भाव हुआ था धनतेरस के दिन भगवान विष्‍णु के अवतार और आयुर्वेद के देवता भगवान धन्‍वंतरि अमृत कलश लेकर निकले और उन्हें आरोग्य और औषधियों का देवता माना गया है, ऐसे में यह दिन आरोग्य और स्‍वासथय का है. वहीं उत्‍तम स्‍वासथय या निरोगी काया को सबसे बड़ा धन माना गया है, ऐसे में धनतेरस के दिन रुपये-पैसों के लिए नहीं बल्कि उत्‍तम स्‍वासथ्‍य के लिए भी पूजा अर्चना की जाती है.। इस दिन सभी भगवान धन्‍वंतरि की करते हैं । ऐसा माना जाता है कि अगर घर में कोई बीमार व्‍यक्ति है तो इस दिन पूजा अर्चना करके निरोग की कामना करनी चाहिए और चर लगन में औषधियां लेनी चाहिए. भगवान धन्‍वंतरि ही नहीं बल्कि सभी देवताओं का प्रिय रंग पीला है, इसलिए इस दिन पीली चीजें या स्‍वर्ण ख़रीदा जाता है ।

श्री खंडेलवाल ने बताया की दिल्ली में जहां थोक मार्केटों चाँदनी चौक, दरीबा कलां, मालीवाड़ा, सदर बाज़ार, नया बाज़ार में बड़े व्यापारी की उम्मीद है वहीं रिटेल बाज़ार कमला नगर, अशोक विहार, मॉडल टाउन, शालीमार बाग, पीतमपुरा, रोहिणी,राजौरी गार्डन, द्वारका, जानकपुरी, साउथ एक्सटेंशन, ख़ान मार्केट, मालवीय नगर, सरोजिनी नगर, ग्रेटर कैलाश, ग्रीन पार्क, यूसुफ़ सराय, वसंत कुंज, मुनिरका, लाजपत नगर, कालकाजी, प्रीत विहार, लक्ष्मी नगर, जगतपुरी, शाहदरा एवं लक्ष्मी नगर सहित विभिन्न रिटेल बाज़ारों में सामानों में विशेष रूप से बिक्री हुई ।

कैट प्रदेश सचिव दीपक सेठी ने बताया कि जबलपुर में देर रात तक बाजार में भारी भीड़ देखी गई एवं बड़े-बड़े शोरूम में तो भीड़ थी साथ ही साथ गली मोहल्ले की दुकानों से भी लोगों ने काफी खरीददारी की है। जबलपुर के मैन मार्केट में तो जैसे बड़ा फवारा, सराफा बाजार, गंजीपुरा, कमानिया गेट, इधर गलगला, गुरंदी बाजार, सदर बाजार में मैन मार्केट, रांझी में रोड से लेकर नई बस्ती तक, अधारताल उधर मेडिकल से त्रिपुरी चौक से बजरिया जैसे बाजार में भारी भीड़ देखी गई।
सोना चांदी, कपड़े, ऑटोमोबाइल्स, मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, किराना, ड्राई फ्रूट एवं मिठाईयां के साथ ही गिफ्ट आइटम्स एवं घर में सजावट एवं दीपावली के पूजा की सामग्री की अत्यधिक खरीदी की गई है । जबलपुर में एक दिन में ही करीब दो सौ करोड़ का व्यापार हुआ है।

कैट प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदेश जैन, उपाध्यक्ष जितेंद्र पचौरी, प्रदेश सचिव दीपक सेठी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य (महिला विंग) सीमा सिंग चौहान एवं जबलपुर जिलाध्यक्ष रोहित खटवानी, जिला सचिव मनु शरत तिवारी सभी ने जबलपुर एवम प्रदेश वासियों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिवाली के तुरंत बाद हमारे यहां एक चुनाव भी एक पर्व है इसमें समस्त नागरिकों से अपील की गई है कि आप परिवार के साथ सभी लोग मिल कर मतदान जरूर करें एवं सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की विधानसभा चुनाव में जिसकी भी सरकार मध्य प्रदेश में बनती है वह हम व्यापारियों का एवं खासकर जबलपुर का जरूर ध्यान रखें पूर्व में हुई कुछ गलतियां भविष्य में फिर न दोहराई जाए।