प्रदेश के 22 जिलों में नवम्बर से 41 लाख 71 हज़ार 314 गरीब परिवारों को मुफ्त में मिलेगा मोटा अनाज

विनोद कश्यप प्रभारी दैनिक समाज जागरण पंजाब हरियाणा व चण्डीगढ़

चण्डीगढ़, अक्टूबर: हरियाणा के 22 जिलों में नवंबर से 41,71, 314 गरीब परिवार मुफ्त में मोटे अनाज का स्वाद चखेंगे। इसके लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने प्रदेशभर में जिला वार 442718.48 क्विंटल बाजरे का आंवटन जारी किया है। जिसका उठान भी 31 अक्तूबर तक कर उन्हें डिपो पर पहुंचाने के आदेश दिए हैं। 
नवंबर, दिसंबर और जनवरी माह के दौरान प्रदेशभर के 41,71, 314 बीपीएल श्रेणी के पात्र परिवारों के 1,66,90075 सदस्यों को मुफ्त बाजरा सरकारी राशन डिपो पर मिलेगा।

विभाग द्वारा एएवाई श्रेणी के पात्र परिवारों को 35 किलोग्राम अनाज में 17 किलोग्राम बाजरा मिलेगा जबकि 18 किलोग्राम गेहूं का वितरण किया जाएगा। इसी तरह बीपीएल की अन्य श्रेणियों के लाभार्थियों को प्रति सदस्य ढाई किलोग्राम बाजरा और ढाई किलोग्राम गेहूं वितरित किया जाएगा। 

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से एएवाई श्रेणी के परिवारों को 35 किलोग्राम अनाज (गेहूं) हर माह राशन डिपो पर मुफ्त मुहैया कराया जाता है।

जबकि स्टेट बीपीएल परिवार को प्रति सदस्य पांच किलो गेहूं मुफ्त मिल रहा है। नवंबर से एएवाई श्रेणी के परिवार को 17 किलोग्राम बाजरा और 18 किलोग्राम गेहूं मुफ्त मिलेगा। इसी तरह बीपीएल श्रेणी में प्रति सदस्य ढाई किलो गेहूं और ढाई किलो बाजरा मुफ्त दिया जाएगा। राशन डिपो पर प्रत्येक श्रेणी के बीपीएल परिवार को एक किलोग्राम चीनी साढ़े 13 रुपये में मिल रही है वहीं दो लीटर सरसों का तेल 40 रुपये में मुहैया कराया जा रहा है।