लाल सलाम से गूंजा घोरहुआं, 15 शहीद कामरेड की मनाई 48वीं बरसी

दैनीक समाज जागरण/पटना डेस्क

पटना: धनरूआ और पुनपुन में आज ही के दिन जमीनी जंग में कई कामरेड पुलिस की गोलियों का शिकार हो गए थे. ऐसे में मसौढ़ी थाना क्षेत्र में घोरहुआं दिवस का आयोजन किया गया. मौके पर भाकपा माले के विधायक गोपाल रविदास ने भाजपा को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेते हुए विपक्षी एकता को एकजुट करने की बात कही।

मसौढ़ी के घोरहुआं में शहीद कामरेड की पुण्यतिथि मनी

पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी प्रखंड के घोरहुआं गांव में शहीद स्मारक के पास 15 शहीदों की याद में घोरहुआं दिवस मनाया गया. दो मिनट का मौन रखते हुए लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उसके बाद भाकपा माले के झंडा का झंडोत्तोलन किया गया. विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि 15 शहीदों की याद में हम लोग प्रत्येक साल शहीद दिवस मनाते हैं यह 48 बरसी है।

भाकपा-माले के कई नेता शामिल: इस मौके पर कई जिलों के भाकपा माले के प्रदेश स्तर के नेता शामिल हुए. बताया जाता है मसौढी प्रखंड के घोरहुआं गांव में बने शहीद स्मारक, धनरूआ के मधुबन में बने शहीद स्मारक और पुनपुन के डेहरी में बने हुए शहीद स्मारक पर आज शहीद दिवस मनाया गया. घोरहुआं मसौढ़ी जनसभा की अध्यक्षता करते हुए गोपाल रविदास ने कहा कि एक बार फिर से हिंदू राष्ट्र का उन्माद पूरे देश भर में फैल रहा है और 9 सालों में पूरा देश जो बर्बादी के चरम पर हैं उनको रोकना होगा.

“15 शहीदों की याद में हम लोग प्रत्येक साल शहीद दिवस मनाते हैं यह 48 बरसी है. जनता चौतरफा संकट से जूझ रही है. आसमान छूती महंगाई, बेरोजगारी, किसानों को मिल रही यातनाएं, विश्वासघात, कल्याणकारी योजनाओं में कटौती, यौन शोषण जैसी तमाम समस्याओं के खिलाफ फिर से एकजुट होना होगा”- गोपाल रविदास, विधायक, भाकपा माले

बीजेपी को उखाड़ने का लिया संकल्प: विधायक ने कहा कि जनता चौतरफा संकट से जूझ रही है. आसमान छूती महंगाई, बेरोजगारी, किसानों को मिल रही यातनाएं, विश्वासघात, कल्याणकारी योजनाओं में कटौती, यौन शोषण जैसी तमाम समस्याओं के खिलाफ फिर से एकजुट होना होगा. लूट और दमन का पर्याय बन चुकी भाजपा को इस देश से उखाड़ फेंकने के लिए विपक्षी एकता जरूरी है. आने वाले चुनाव में यही ताकत को जोर शोर से आजमाइश करते हुए भाजपा को उखाड़ फेंकना है.

पुलिस के गोलियों का शिकार हुए थे 15 कामरेड: पुलिस की गोलियों का शिकार हुए कामरेड की याद में आज भाकपा माले हैं 48वीं बरसी मनाई गई. ऐसे में प्रदेश भर के नेताओं का जमावड़ा लगा. इस मौके पर मसौढ़ी के घोरहुआं जनसभा में विनेश चौधरी, कमलेश कुमार, राकेश कुमार, पोलितब्यूरो सदस्य अमर, धनरूआ में अकलू पासवान, वीरेंद्र कुमार ,पुनपुन में जब प्रकाश पासवान समेत अन्य नेता शामिल हुए।