ठाकुरगंज पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त कारवाई में 500 ग्राम अफीम बरामद, तीन महिला तस्कर गिरफ्तार

वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज।
सशस्त्र सीमा बल को आसूचना मिली कि ठाकुरगंज में कुछ महिलाए मादक पदार्थ की तस्करी करने वाली है। तत्काल इसकी सूचना ठाकुरगंज थाना को दी गई। ठाकुरगंज थाना द्वारा टीम का गठन करते हुए सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु ब्लॉक रोड से जैसे ही ठाकुरगंज प्रखंड आफिस के पास टीम पहुंची तो देखा तीन महिलाए बस स्टैंड की ओर से आ रही थी, जो पुलिस एवं एसएसबी की टीम को देखकर भागने का प्रयास किया।इसी दौरान महिला बल के सहयोग से पकड़ लिया गया, उक्त तीनों महिलाओं की विधिवत तलाशी ली गयी तो अफीम जैसे मादक पदार्थ बरामद हुआ, जिसका कुल वजन 500 ग्राम था।तत्पश्चात बरामद अफीम जैसा मादक पदार्थ को जप्त करते हुए उक्त तीनों महिलाओं को विधिवत गिरफ्तार कर ठाकुरगंज थाना में कांड दर्ज कर अग्रिम कारवाई की जा रही है।