शहीद रामचंद्र मिश्र का 52 वां बलिदान दिवस मनाया गया

बिकास राय
ब्यूरो चीफ गाजीपुर
दैनिक समाज जागरण

गाजीपुर जनपद के भांवरकोल ब्लाक क्षेत्र के रेवसड़ा में 1971 के भारत पाक युद्ध मे वीरगति को प्राप्त हुए सैनिक रामचंद्र मिश्र का 52 वां बलिदान दिवस मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ रामचंद्र दूबे प्राचार्य सत्यदेव डिग्री कालेज गाजीपुर व बलिदानी की पत्नी श्रीमती इंद्रावती देवी ने बलिदानी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इसके बाद 8 गार्ड बटालियन के जवानों ने कर्नल आर पी सलगर और सूबेदार मेजर ईश्वरपाल मौर्य द्वारा भेजे गए पुष्प चक्र को चढ़ाकर सैल्यूट किया।श्रद्धांजलि सभा मे अपने संबोधन में प्रो डॉ रामचंद्र दूबे ने कहा कि हमारा देश सदैव वीरो का सम्मान करता रहा है।देश की रक्षा में शहीद हुए वीरो की कोई जाति एवं धर्म नही रह जाता है।उनके रक्त का एक एक कतरा किसी जाति के लोगो की रक्षा के लिए नही सिर्फ भारतवासियों के मान सम्मान की रक्षा के लिए बहता है।जिन वीरो की शहादत से इस देश का मस्तक ऊंचा हुआ है देश उनका सदैव ऋणी रहेगा।इन्ही वीरो के रात भर जागने से हम लोग सोते है और हमारे देश की सीमाए सुरक्षित रहती है।इस मौके पर सेना के 8 गार्ड के यूनिट ट्रीपल एम वी सी बटालियन के सी ओ कर्नल आर पी सलगर के प्रतिनिधि के रूप में सूबेदार हरिओम सूबेदार अरविंद कुमार हवलदार मनोज मिश्रा ,रामाश्रय मिश्रा,अनिलकुमार राय,हरीवंश राम,रतन लाल रावत,माधव राय बलिराम वर्मा, ध्रुव नारायण सिंह यादव, शिवजी शुक्ला,अशोक पांडेय,रामविशाल पांडेय, आदि मौजूद रहे।सभा की अध्यक्षता सत्यदेव डिग्री कालेज के निदेशक अमित सिंह रघुवंशी ने किया।आभार सत्य प्रकाश मिश्रा ने ब्यक्त किया।