समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी।
डिप्टी रजिस्ट्रार ने जारी किया नोटिफिकेशन, कर्मचारियों को देनी होगी परीक्षा
बीएचयू के 74 जूनियर क्लर्क को प्रमोशन मिलेगा। इसके लिए इनकी विभागीय परीक्षा ली जाएगी। पांच साल से काम कर रहे कर्मचारियों को योग्य माना जाएगा। कंप्यूटर के साथ-साथ लिखित में हिंदी, अंग्रेजी, तार्किक क्षमता, गणित की परीक्षा होगी। बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे। पेपर की अवधि एक घंटे की होगी।
कंप्यूटर टेस्ट में एमएस ऑफिस के सारे टूल और 30 मिनट की टाइपिंग जरूरी होगी। कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वे फॉर्म और दस्तावेज की हार्ड कॉपी 18 दिसंबर को शाम पांच बजे तक सेंट्रल ऑफिस के रजिस्ट्रार ऑफिस में जमा करें।
बीएचयू के 74 जूनियर क्लर्क का मिलेगा प्रमोशन
डिप्टी रजिस्ट्रार अजय कुमार सिंह ने जारी नोटिफिकेशन में कहा – स्थायी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए 74 कनिष्ठ लिपिक पदों पर पदोन्नति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह पदोन्नति विभागीय प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से 25% कोटे के तहत दी जाएगी। आवेदन के लिए पात्र कर्मचारी वे होंगे जिन्होंने बीएचयू में न्यूनतम पांच वर्ष की निरंतर सेवा दी हो और जिन्होंने मैट्रिकुलेशन या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
कर्मचारियों को विभिन्न श्रेणी का मिलेगा लाभ
डिप्टी रजिस्ट्रार अजय कुमार सिंह ने जारी नोटिफिकेशन में कहा – दोनों परीक्षाओं में सामान्य,ओबीसी,EWS श्रेणी के लिए 33% और एससी,एसटी,पीडब्ल्यूबीडी के लिए 28% न्यूनतम अंकों की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी विभागों को नोटिफिकेशन भेज दिया गया।