95 वर्षीय पूर्व प्रधान पुष्पा पाण्डेय ने किया मतदान

राजेश तिवारी
अयोध्या।
जनपद अयोध्या की ग्राम पंचायत सैदपुर की पूर्व प्रधान पुष्पा पाण्डेय ने जोशो-खरोश के साथ मतदान किया । उन्होंने निवास स्थान पूरे बैजू पाण्डेय सैदपुर से मतदान करने के लिए अपने सुपुत्र पवन पाण्डेय के साथ पहुंच कर मतदान किया और मतदाताओं से लोकतंत्र पर्व में बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने आगे कहा कि वे अपने जन्मसिद्ध अधिकार मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान पर्व में भाग लिया। उन्होंने ने मतदाताओं से कहा कि आओ राष्ट्र के महापर्व मे शामिल होकर भारी संख्या में मतदान करें। आप का वोट आप का अधिकार है।