पाली वन परिक्षेत्र मंगठार के कक्ष क्रमांक 555 में आपसी संघर्ष में 5 वर्षीय नर बाघ की हुई मौत

पीएम के बाद बाघ के शव का हुआ अतिंम संस्कार

उमरिया- उमरिया जिले के वन परिक्षेत्र पाली के बीट कक्ष क्रमांक 555 मंगठार में एक नर बाघ की मृत्यु की घटना सामने आई हैं जिसको लेकर पाली वन परिक्षेत्र एसडीओ दिगेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एक ग्रामीण चरवाहे के माध्यम से एक नर बाघ के मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके तुरन्त बाद मौके पर वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लिया एवम शहडोल वन विभाग के अधिकारियों डॉग स्क्वायड के मदद से 1 किलोमीटर के रेंज में अवैध शिकार के साक्ष्यो की सघन जांच की गई इस दौरान अवैध शिकार से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई सामाग्री साक्ष्य नही पाई गई इसके उपरांत अन्य जांच में पता चला कि जमीन में खरोच के निशान पेड़ो में बाघ के बाल एवम बाघ के शरीर में दाये पैर में दुसरे बाघ के नाखून के निसान जब कि शरीर के अन्य जगहों में इंजरी पाई गयी। जिससे प्रथम दृष्टया यह पता चला है कि आपसी संघर्ष से इस 5 वर्षीय नर बाघ की मौत हुई हैं । पीएम के बाद नर बाघ का बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया है ।