पालीगंज के करकट बिगहा गांव में मृतक के परिजनों को दिया चार लाख की चेक

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ जिले के पालीगंज अनुमंडल सह प्रखण्ड अंतर्गत करकट बिगहा गांव स्थित देवी मंदिर में रविवार को भजन कीर्तन कर रहे डेढ़ दर्जन से अधिक लोग बिजली के हाई वोल्टेज धारा की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गया था। वही एक कि मौत घटनास्थल पर ही हो गया था। जबकि आधा दर्जन लोगों को गम्भीर स्थिति में इलाज के लिए पटना स्थित एम्स अस्पताल भेजा गया था। उसी मामले में मंगलवार को मृतक के परिजनों को मुआवजे की राशि के रूप में बिजली बिभाग की ओर से चार लाख रुपये की चेक दिया गया। मौके पर पालीगंज बीडीओ संजीव कुमार, सीओ श्वेता कुमारी, बिजली बिभाग के एसडीओ बिपिन बिहारी, मुखिया निकेश कुमार व रवि कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे। साथ ही घटना के दौरान गम्भीर रूप से घायल हुए जिन महिलाओं का इलाज पटना पीएमसीएच में चल रही थी। उनसभी को बिजली बिभाग की ओर से निजी अस्पताल में शिफ्ट कर निशुल्क इलाज कराई जा रही है।
ज्ञात हो कि पटना जिले के पालीगंज थाना सह अनुमंडल क्षेत्र के करकट बिगहा गांव में देवी मंदिर के पास से हाई वोल्टेज बिजली की तार गुजरती है। उसी मंदिर में रविवार को ग्रामीण महिलाओं की कीर्तन मंडली शिवचर्चा को लेकर गायन वादन कर रही थी। उसी दौरान गांव के ही एक बच्चा 12 वर्षीय विष्णु कुमार खम्भे पर खींची गई हाई वोल्टेज प्रवाहित बिजली की तार की चपेट में आ गया था। जिसके शरीर से होकर प्रवाहित बिजली धारा मंदिर में लगाई गई लोहे की रेलिंग में प्रवाहित होने लगी थी। जिससे रेलिंग में सटकर बैठी डेढ़ दर्जन महिलाएं बिजली धारा की चपेट में आ गयी थी। जिसमें से एक सुमिच देवी नामक महिला की मौत हो गयी थी। जबकि एक दर्जन घायलों को इलाज के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल तथा पीएचसी लाया गया था। जहां से छह घायलों की गम्भीर स्थिति को देख डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद पटना पीएमसीएच अस्पताल भेज दिया था। वही अन्य छह लोगों का इलाज पालीगंज अस्पताल में की गई थी। जबकि पांच लोगों का इलाज गांव के ही निजी अस्पताल में कराई गई थी।

Leave a Reply