संवाददाता शिव प्रताप सिंह। दैनिक समाज जागरण
सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0 एन0 सिंह ने अवगत कराया है की ओबरा ‘ब’ ताप विद्युत गृह पर 400/220 के0वी0 स्विचयार्ड के इन्टरकनेक्टिंग ट्रांसफार्मर (आईसीटी) में 08 मई 2025 को प्रातः 06:51 बजे हुई आग लगने के कारण परियोजना में व्यवधान उत्पन्न होने की सूचना प्राप्त हुई। तत्कम में मौके पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया गया। आग लगने की हुई घटना के कारणों, क्षति के आंकलन एवं तापीय परियोजना के अन्दर महत्वपूर्ण संयंत्रों की संवेदनशीलता के दृष्टिगत पर्याप्त सुरक्षा प्रबन्ध किया जाना आवश्यक है, साथ ही परियोजना के बाहर अवैध रूप से रह रहे / आवासितों की भी विधिवत जाँच किया जाना आवश्यक है तथा ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इस हेतु तापीय परियोजना द्वारा क्या प्रबन्ध किये गये हैं इसकी भी जॉच किया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया की ओबरा ‘ब’ ताप विद्युत गृह पर 400/220 के०वी० स्विचयार्ड के इन्टरकनेक्टिंग ट्रांसफार्मर (आईसीटी) में हुई हुई उक्त अग्नि की दुर्घटना की जॉच हेतु जॉच कमेटी का गठन किया गया है, गठित जाँच कमेटी में उप जिलाधिकारी, ओबरा सोनभद्र को अध्यक्ष, पुलिस उपाधीक्षक, ओबरा-सोनभद्र सदस्य, मुख्य महाप्रबन्धक, ओबरा तापीय परियोजना, ओबरा को नामित अधिकारी सदस्य, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, सोनभद्र सदस्य, कमान्टेन्ड, सी०आई०एस०एफ०, ओबरा यूनिट, ओबरा, सोनभद्र सदस्य नामित किया गया है। जाँच कमेटी हेतु नामित अधिकारीगण उपरिवर्णित हुई अग्नि घटना के बावत् स्थलीय निरीक्षण, अभिलेखीय परीक्षण व प्राप्त सूचनाओं के आधार पर जॉच करते हुए अपनी टिप्पणी / संस्तुति सहित सुस्पष्ट जॉच आख्या जिलाधिकारी को अति शीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगें।