सात वर्षो से फरार जिले के टॉप-10 में शामिल आपराधी को पंश्चिम बंगाल के ग्वालपोखर से किया गया गिरफ्तार

वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज।
नवीन ठाकुर, पे.-कैलाश ठाकुर, सा.-शांतिनगर, थाना-इस्लामपुर, जिला-उत्तर दिनाजपुर, के द्वारा दिनांक-02.06.2017 के द्वारा एक लिखित आवेदन किशनगंज थाना में समर्पित किया गया था कि पुराना खगड़ा मस्जिद कब्रिस्तान के निकट पांच लाख साठ हजार (5,60000) रुपए तथा एक मोटरसाईकिल को अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा लूट लिया गया था। पुलिस अधीक्षक, किशनगंज के अनुश्रवण में जिले के टॉप-10 एवं वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गुप्त सूचना मिली कि किशनगंज जिला के टॉप-10 में शामिल किशनगंज थाना कांड सं.-265/17, दिनांक-02.06.2017, धारा-392/411 भा.द.वि., के अभियुक्त मजेबुर रहमान, पे.-इब्राहिम, सा.-शैलिया शीशबाड़ी, थाना-ग्वालपोखर, जिला-उत्तर दिनाजपुर, पं. बंगाल को अपने घर पर आने की सूचना प्राप्त हुई, इस सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक (परि.) अभिनव परासर, तकनीकी शाखा प्रभारी के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। जिला पुलिस एवं एस.टी.एफ. के द्वारा ग्वालपोखर थाना के सहयोग से उक्त सात वर्षो से फरार चल रहे अभियुक्त के घर पर छापामारी किया गया जहाँ छापामारी टीम को देख के अभियुक्त भागने का प्रयास किया परंतु टीम द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ किशनगंज जिला एवं पड़ोसी राज्य पं.बंगाल में भी कई संगीन मामले दर्ज है। उक्त अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व में इश्तेहार तामिला कराया जा चुका था।

Leave a Reply