जीसा के बैठक में झारखंड प्राइवेट स्कूल संगठन,हजारीबाग के एक प्रतिनिधि मंडल हुए

जीसा के बैठक में झारखंड प्राइवेट स्कूल संगठन,हजारीबाग के एक प्रतिनिधि मंडल हुए शामिल मिंटू कुमार संवाददाता समाज जागरण सदर हजारीबाग दिनांक 10/1/2025 शुक्रवार को झारखंड प्राइवेट स्कूल संगठन की एक प्रतिनिधि मंडल रांची में होने वाले राज्य स्तरीय स्कूलों के संगठन जीसा में शामिल हुए। जीसा के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश वर्मा एवं अलग अलग संगठन के 70 पदाधिकारी रांची के एच एम स्कूल में शामिल हुए ।जिसमें झारखंड के 12 जिले के 70 पदाधिकारी उपस्थित हुए । सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि कोर्ट के फैसला आने से पहले कोई भी स्कूल मान्यता के लिए आवेदन नहीं भरेंगे । प्रदेश अध्यक्ष अविनाश वर्मा ने कहा कि हम लोग राज्यपाल महोदय, मुख्यमंत्री महोदय शिक्षा मंत्री जी से मिलकर अपनी समस्याओं को रखेंगे । 2019 से पहले खुले हुए सभी स्कूलो को बिना शर्त मान्यता के लिए बात करेंगे ।हम लोग स्कूल चला रहे हैं शराब का दुकान नही खोले हैं और ना ही बच्चों को पढ़ा कर अपराधी बनाने का काम कर रहे है ।ऐसे में सरकार को बिना शर्त मान्यता दे देना चाहिए। हजारीबाग से झारखंड प्राइवेट स्कूल संगठन के अध्यक्ष विनोद भगत, संरक्षक मधूप मनोहर, सचिव प्रभु दयाल कुशवाहा इस बैठक में शामिल हुए और अपना अपना विचार रखे।

Leave a Reply