शार्ट सर्किट से श्रृंगार स्टोर में लगी आग,हुआ लाखों का नुकसान

●पानी की कमी के कारण आग पर काबू पाने में हुआ
विलंब●

पंकज कुमार पाठक,संवाददाता पदमा,दैनिक समाज जागरण

पदमा-पदमा ओ पी क्षेत्र के सरैया स्टैंड अवस्थित एक श्रृंगार स्टोर में बीते शनिवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई ,देखते ही देखते आग इतनी बेकाबू हो गई कि उसपर नियंत्रण पाने में स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी ।प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी सत्येंद्र कुशवाहा पिता वासुदेव महतो सरैया स्टैंड में किराए के दुकान में श्रृंगार स्टोर का थोक एवं खुदरा दुकानदारी करते हैं।बीते रात जब वे दुकान बंद कर घर पहुंचे तो कूछ देर बाद उन्हें फोन पर उनके दुकान से धुआं उठने की सूचना प्राप्त हुई।दुकान का शटर खोलते ही आग ने विकराल रूप ले लिया।लोगो ने बताया कि पानी की कमी के कारण आग पर काबू पाने में विलंब हुआ।फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।इस घटना में दुकानदार सत्येंद्र कुशवाहा को 10 से 12 लाख रुपये तक का अनुमानित नुकसान हुआ है।मकान मालिक सुरेश कुशवाहा ने बताया कि आग लगने से उनके मकान को भी काफी नुकसान हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पदमा ओपी पुलिस पहुंच चुकी थी।ज्ञात हो कि विगत माह पूर्व सरैया स्टैंड के ही एक बीज भंडार में भी आग लग गई थी।सरैया स्टैंड में जल की समुचित व्यवस्था न होने से ऐसी घटना पर काबू पाना काफी मुश्किल हो जा रहा है। लोगों ने इस विषय पर स्थानीय प्रशासन को पहल करने की बात कही ।

Leave a Reply