समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी।।
जंसा थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे वाराणसी–भदोही मार्ग स्थित एक जनरल स्टोर की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई घटना में दुकानदार को लाखों की क्षति हुई है। बताया जाता है कि जनरल स्टोर संचालक गुड्डू केसरी प्रतिदिन की भांति दुकान बंद कर गुरुवार की रात घर चला गया वही शुक्रवार अल सुबह जनरल स्टोर के आसपास के लोगों ने दुकानदार को मोबाइल फोन के माध्यम से सूचना दिया कि आपके दुकान से धुआं निकल रहा है। जिसकी सूचना पर पहुंचे दुकानदार ने आनन –फानन में आसपास के लोगों के साथ आग बुझाने का प्रयास किया तब तक दुकानदार के अनुसार तीन लाख रुपए के स्टेशनरी के समान सहित अन्य सामान भी जलकर राख हो चुके थे।वही इस मामले में दुकानदार द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दिया गया है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।