नोएडा समाज जागरण
कहते है ना “लहरों से डर कर नौका पार नहींं होती
हिम्मत करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नोएडा सेक्टर 18 38ए जीआईपी माॅल के पास में ठेली पटरी लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाला बलवंत सिंह के परिवार में आज खुशी का माहौल है। बेटे की कामयाबी को लेकर चारों तरफ चर्चा है वही शुभकामना देने वालों का भी तांता लगा हुआ है। बलवंत सिंह के बेटा सुजाल सिंह नें अपने मां बाप के सपनों को एक नयी उड़ान देते हुए “JEE Mains” मे परचम लहराकर साबित कर दिया है कि आप में हौसला होनी चाहिए , कोई भी बाधा आपके सफलता मार्ग को नही रोक सकता है। सुजाल सिंह ने भौतिकी मे 99.32, रसायन में 99.30 और गणित में 97.88 अंक जो कुल मिलाकर 99.2566 प्रतिशत है।
बताते चले कि श्री बलवंत सिंह जो कि सुजाल सिंह के पिता है नोएडा सेक्टर 38ए जीआईपी माॅल के पास में ही सड़क पर ठेली लगाकर तौलिया बेचने का काम करते है। या यह कहना भी ठीक होगा उनके परिवार के लिए यही मात्र एक स्त्रोत है भरण पोषण के लिए आय प्राप्त करने के लिए। आप भलीभांति समझ सकते है कि महंंगी शिक्षा व्यवस्था में एक परिवार को चलाने और बच्चों को शिक्षित करना कितना बड़ा दायित्व है। यह दायित्व को बलवंत सिंह नें बखूबी निभाया है उसी का परिणाम आज पुत्र नें भी साबित कर दिया कि हौसला मन हो तो मंजिले दूर नही होती है। बाधाएँ तो आती है जाती है लेकिन हमे कोई भी बाधा सफलता पाने से डीगा नही सकता है।
रेहड़ी पटरी सचालक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री श्याम किशोर गुप्ता नें बलवंत सिंह को बेटे की सफलता पर शुभकामनाएँ दी है। इसके साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की है।