राजीव तिवारी
अनूपपुर ।देष के प्रथम राष्टपति व वरिष्ठ अधिवक्ता कुषल अनुभवी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी के जन्म दिवस पर जिले के कोयलांचल क्षेत्र के अधिवक्ता संघ बुढ़ार के अध्यक्ष जयकांत मिश्रा द्वारा कार्यक्रम कराया गया, जिसमें अधिवक्ता संघ बुढ़ार मंगलवार को अधिवक्ता दिवस पर विषेष उपस्थिति संघ के पूर्व अध्यक्ष रहे रावेन्द्र तिवारी अरूण कुमार शर्मा हनुमान प्रसाद शर्मा नारायण प्रसाद शुक्ला सुषील कुमार मिश्रा वीरभान सिंह अलोक राय निलेष पाण्डेय रामकृष्ण गुप्ता आनन्द जैन जो मंचासीन रहे संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में अधिवक्ता संघ द्वारा उपस्थित अतिथियों को पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।
देष के प्रथम राष्टपति वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी के जन्म दिवस 03 दिसम्बर 1984 को होने पर समूचे भारत देष में अधिवक्ता दिवस मनाया जाता है, इसी श्रंखला में अधिवक्ता संघ बुढ़ार द्वारा अधिवक्ता दिवस बड़े उत्साह एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में न्यायालय बुढ़ार के सभी अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया, जिस पर अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष रावेन्द्र तिवारी अलोक राय वरिष्ठ अधिवक्ताओं में हनुमान प्रसाद शर्मा एवं अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जयकांत मिश्रा ने भी मंच से अपने अपने विचार व्यक्त कर कहां कि डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी के जन्म दिवस जो अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो एक कुषल न्याय वृत्त के ज्ञानी के रूप में राजेन्द्र प्रसाद जी को लोग याद करते है।
बुढ़ार नगर को मिला था डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी 30 मार्च 1953 को नगर के मध्य रेल्वे स्टेषन के सामने उस वक्त की विषाल जनसमूह को संबोधित किया था, जिसे आज भी कोयलांचल क्षेत्र बुढ़ार की जनता वरिष्ठ अधिवक्ता देष के प्रथम राष्टपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी को याद करती है, उस यादगार को अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जयकांत मिश्रा ने अधिवक्ताआें के बीच कही।
अधिवक्ता संघ बुढ़ार के अध्यक्ष जयकांत मिश्रा ने कहा कि भारत के प्रथम राष्टपति देष के वरिष्ठ सर्वोमान्य अधिवक्ता डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी के जयंती को हम सभी को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाने का अवसर मिला है, अधिवक्ता दिवस मनाने का मुख्य उद्देष्य यह है कि पीढ़ित पक्षकारां को न्याय दिलाने के लिए अधिवक्ता निष्पक्ष व निडर वकालत कर अपने ज्ञान विधि संगत अधिवक्ता का परिचय देकर समाज में समन्वय स्थापित कर माननीय न्यायालयो में न्याय दिलाकर पक्षकारो को सही रास्ते में लाकर न्याय अर्जित कराया जाता है। इस कार्यक्रम में अधिवक्ता मनोज गौतम शैलेन्द्र प्रताप सिंह अनिल वर्मा शंकर लोधी अनिल चतुर्वेदी जनक लाल कुषवाहा सुषमा सिंह ठाकुर राकेष तिवारी रीना पात्रिक बृजेष गौतम उमेष अवस्थी सुषांत घोष रतन रिझवानी के साथ अधिवक्ता भारी समूह में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।