जरहा स्थित अजीरेश्वर धाम प्रांगण में, भव्य हरिकीर्तन का आयोजन

ब्यूरो चीफ़ विजय कुमार अग्रहरी। समाज जागरण

बीजपुर/ सोनभद्र। अजीरेश्वर धाम परमार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बघेल के मार्गदर्शन में कमेटी के लोग हरिकीर्तन कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन कराया जा रहा है। जरहा में अजिर नदी के सरोवर तट पर स्थित अजीरेश्वर महादेव मंदिर परिसर में एक माह तक चलने वाला अखण्ड हरिकीर्तन गत रविवार प्रातः 9 बजे से प्रारंभ हुआ जो एक माह तक अनवरत चलता रहेगा।


गत प्रथम सप्ताह में 16 मार्च दिन रविवार प्रातः 9 बजे से धरतीडाँड़ की मंडली टीम ने प्रतिभाग किया इसी तरह 24 घण्टे के अनुसार प्रतिदिन बारी-बारी से विभिन्न गांवो के कीर्तन मंडली जलजलिया प्रथम, टेकुवारी, बियाडाड अमाडाड, नेमना प्रथम, नवाटोला व डूमरचुआ का कीर्तन मंडलीय ने हरिकीर्तन भजन में हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे से समूचा क्षेत्र गुंजायमान रहा।


इस रविवार से मेझरोट, नेमना द्वितीय, चपकी, बड़होर, असनहर, जलजलिया द्वितीय व लखार के कीर्तन मंडलीय टीम प्रतिदिन बारी-बारी से कीर्तन भजन में प्रतिभाग करेंगे। कीर्तन भजन करने वाले भक्तों सहित श्रद्धालुओं को महाप्रसाद की समुचित व्यवस्था की गई है क्षेत्र के ग्रामीण भक्त कीर्तन भजन में बढ़ चढ़ कर हिसा ले रहे हैं।

  • किसानों के आत्मनिर्भरता की बैक्सीन है प्राकृतिक खेती
    प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण में कृषि विशेषज्ञों के विचारसमाज जागरण ओंकार नाथदानगंज(वाराणसी)-प्राकृतिक खेती को अपनाने से न सिर्फ मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है बल्कि किसान बिषमुक्त खाद्यान्न का उत्पादन कर सकते हैं। उक्त बातें आचार्य नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्व विद्यालय अयोध्या के प्रबंधकीय समिति के सदस्य शैलेंद्र कुमार रघुवंशी ने बुधवार को…
  • पटना के नौबतपुर में पूर्व मुखिया प्रत्याशी को गोली मारकर हत्या
    समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश पटना/ राजधानी पटना में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है। पटना के नौबतपुर थाने के चिरौरा गांव में बुधवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई । घटना के दौरान गोलियां बरसाने वाले अपराधी महिंद्रा थार गाड़ी पर…
  • जीवन में ऊंचाइयां हासिल करने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ बनना जरूरी।
    समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी। जीवन में सफलता व ऊंचाइयां पाने के लिए छात्र-छात्राओं को दृढ़ प्रतिज्ञ बनना होगा। सफलता जीवन मे छोटी और बड़ी दोनो ही एक नई सीख देती है।उक्त बातें एस0 आर0 प्लेटिंनम इंग्लिश स्कूल के प्रबंध निदेशक कौशलेंद्र नारायण सिंह ने छात्र-छात्राओं,शिक्षकों, अभिभावकों को 10वी व 12वी परीक्षा में शत प्रतिशत…
  • डीएम ने नगर पालिका के कार्यो में अनियमितता पर ई ओ को लगायी फटकार ,
    पत्रावलियां सीज दैनिक समाज जागरणविश्व नाथ त्रिपाठीप्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी द्वारा नगर पालिका परिषद बेल्हा कार्यालय के औचक निरीक्षण से अधिकारी व कर्मचारियों में अफरा तफरी का माहौल देखा गया। डीएम ने कार्यालय के विभिन्न पटलों के कार्यो, पत्रावलियों, उपस्थिति रजिस्टर, डिस्पैच रजिस्टर, डाक रजिस्टर, शिकायती रजिस्टर, वरासत के प्रार्थना पत्रों की पत्रावलियों, जन्म-मृत्यु…
  • टाटानगर पोस्ट ऑफिस में खुलेआम शराब पीने के मामले में केंद्रीय संचार मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आदेश पर डाक विभाग की बड़ी कार्रवाई
    तीन कर्मचारी निलंबित, एक को ड्यूटी से हटाया गया दैनिक समाज जागरण 14.05.2025 जिला संवाददाता चांद कुमार लायेक पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर जमशेदपुर। टाटानगर पोस्ट ऑफिस में ड्यूटी के दौरान खुलेआम शराब पीने की घटना पर डाक विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए तीन कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, जबकि एक अन्य…