श्री हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकाली गई भव्य कलश यात्रा

दैनिक समाज जागरण अनिल कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 9 जुलाई 2024 नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के मंगल बाजार में नवनिर्मित संकट मोचन हनुमान मन्दिर में हनुमान जी के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को श्रद्धालुओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में महिलाएं एवं पुरुष श्रद्धालु अपने सिर पर कलश लेकर ढोल बाजे डीजे के साथ कदम से कदम मिलाते हुए जय श्री राम और बजरंगबली के जयघोष के साथ नव निर्मित मंदिर प्रांगण से शोभा यात्रा की शुरुआत की। कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से चलकर मंगल बाजार,न्यू एरिया,बस स्टैण्ड, पंचदेव धाम होते पुनपुन उद्गम स्थल कुंड नदी के पवित्र तट पर पहुंचा, जहां विद्वान आचार्य के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरी कराई गई। जलभरी के बाद कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पुन: नगर भ्रमण कर मंदिर परिसर पहुंचें, जहां उन्‍होंने अपने अपने कलशों की विधिवत स्थापना कराई। कलश यात्रा के दौरान धार्मिक गाने के साथ उत्साहित युवकों द्वारा जय श्री राम, बजरंग बली की खूब जयकारे लगाए जा रहे थे।जयकारे की गुंज से पूरा नगर भक्तिमय हो गया। मुख्य यजमान के रूप में राघव प्रसाद अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी कलश यात्रा में आगे आगे चल रहे थे।कलश यात्रा मे महाबीर सेवा समिति के पदाधिकारी एवं साथ में दर्जनों सदस्य विधि व्यवस्था संचालन में लगे थे। वही रास्ते में लोग कलश यात्रियों का स्वागत कर रहे थे। वही आयोजन के सफल बनाने में छेदी लाल कांश्यकार, रमेश केडीया,नवीन कुमार, प्रदीप कुमार,विनायक सोनी,अमीत कुमार,सुरेश प्रसाद सोनी,लखन प्रसाद सोनी,संदीप कुमार,उज्ज्वल कुमार, रुपेश कुमार,मुन्ना अग्रवाल सहित अन्य नगरवासी जुटे थे