जालंघर में भगवान श्री राम जी की अयोध्या में प्राणप्रतिष्ठा हेतु निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

जालंधर पंजाब ÷चंद्रकांत सी पूजारी भगवान श्री राम जी की अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को समर्पित एक भव्य विशाल शोभा यात्रा प्रकाशवती सर्वहितकारी विद्या मंदिर स्कूल केशव नगर जालन्धर कीं तरफ से शिव विहार, ग्रीन माडल टाउन, इंदरा पार्क, विनय मंदिर, गोल मार्केट से पी पी आर, चीमा नगर, मिठ्ठापुर रोड़ से होते हुए स्कूल प्रांगण तक निकाली गई
इस विशाल शोभायात्रा को स्कूल प्रिंसिपल श्रीमति दीपक राणा, प्रबंध कमेटी के सदस्यगण सोमेश लूथरा, मनदीप तिवारी, वरिंदर पाल बंटी, राजेश शर्मा, जतिंदर अरोड़ा, कमल कांत ऐरी एवं वहां मुख्य रूप से आए श्रीमति राजविदर कौर राजेंद्र शर्मा, प्रमोद कालिया, रोबिन सांपला, डॉ. राहुल जामवाल, अमरजीत सिंह, किशन लाल शर्मा, दीवान अमित अरोड़ा, योगेश धीर, हितेश चोपड़ा, रोहन सहगल, राजी ठाकुर, नरेश गुप्ता, वरिदंर जीत करवल, सुशील चौहान, सजीव दत्ता एवं सजीव सांवरिया ने हरि झंडी दे कर रवाना किया
शोभा यात्रा में ढोल नगाड़ा, बैंड-बाजे के साथ प्रभु श्री राम जी, माता सीता जी, श्री हनुमान जी के बाल स्वरूप रथ में सबसे आकर्षण का केंद्र थे यात्रा में प्रभु श्री राम जी एवं भगवान श्री हनुमान जी की तस्वीरों वाले केसरिया झंडे और सभी के गलो में पटको से यात्रा को भगवामय कर दिया यात्रा में अक्षत कलश के साथ दर्जनों महिलाओं का ग्रुप श्री राम का भजन कीर्तन करते हुए शोभायात्रा में उत्साह जगा रहीं थी
शोभायात्रा का रास्ते में अलग अलग संस्थाओं, माता, बहनों, नौजवानों और बुजुर्गों ने पुष्प वर्षा व् खानपान के स्टॉल लगा कर जोरदार स्वागत किया शोभायात्रा स्वागत सहयोग में शिव विहार वेलफेयर सोसाइटी, ग्रीन माडल टाउन सोसाइटी, विनय मंदिर सोसायटी, सनराइज अपार्टमेंट्स वैल्फेयर सोसाइटी,पवन ज्वेलर्स, यश क्लॉथ हाउस, सिटी टेंट हाउस, रविंद्रा वैश्नव ढाबा, राजेश्वरी क्लॉथ हाउस, नेशनल मेडिकल हाल चीमा नगर,लूथरा ज्वेलर्स, क्वालिटी ड्राई क्लीनर, कपिल हार्डवेयर चीमा चौक, दुआ सैनेटरी एवं मिठ्ठापुर रोड़ मार्केट एशोसियेशन आदि हजारों की संख्या में लोग अपने घरों की छतों पर से प्रभु श्री राम जी के जयकारो के उद्घोष कर रहे थे जिस से वातावरण भक्तिमय हो गया और पूरा माहौल भक्ति के रंगों में सराबोर हो कर छोटी अयोध्या जैसा बन गया था जगह जगह हनुमान चालीसा का पाठ हो रहा था
इस मौके पर सुमेश लूथरा ने प्रभु श्री राम चन्द्र जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान श्री राम का जीवन सादगी पूर्वक रहा। हमें इनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा खुद अपने जीवन में उतारकर जीवन को सार्थक बनाने का प्रयास करना चाहिए