जालंघर में भगवान श्री राम जी की अयोध्या में प्राणप्रतिष्ठा हेतु निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

जालंधर पंजाब ÷चंद्रकांत सी पूजारी भगवान श्री राम जी की अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को समर्पित एक भव्य विशाल शोभा यात्रा प्रकाशवती सर्वहितकारी विद्या मंदिर स्कूल केशव नगर जालन्धर कीं तरफ से शिव विहार, ग्रीन माडल टाउन, इंदरा पार्क, विनय मंदिर, गोल मार्केट से पी पी आर, चीमा नगर, मिठ्ठापुर रोड़ से होते हुए स्कूल प्रांगण तक निकाली गई
इस विशाल शोभायात्रा को स्कूल प्रिंसिपल श्रीमति दीपक राणा, प्रबंध कमेटी के सदस्यगण सोमेश लूथरा, मनदीप तिवारी, वरिंदर पाल बंटी, राजेश शर्मा, जतिंदर अरोड़ा, कमल कांत ऐरी एवं वहां मुख्य रूप से आए श्रीमति राजविदर कौर राजेंद्र शर्मा, प्रमोद कालिया, रोबिन सांपला, डॉ. राहुल जामवाल, अमरजीत सिंह, किशन लाल शर्मा, दीवान अमित अरोड़ा, योगेश धीर, हितेश चोपड़ा, रोहन सहगल, राजी ठाकुर, नरेश गुप्ता, वरिदंर जीत करवल, सुशील चौहान, सजीव दत्ता एवं सजीव सांवरिया ने हरि झंडी दे कर रवाना किया
शोभा यात्रा में ढोल नगाड़ा, बैंड-बाजे के साथ प्रभु श्री राम जी, माता सीता जी, श्री हनुमान जी के बाल स्वरूप रथ में सबसे आकर्षण का केंद्र थे यात्रा में प्रभु श्री राम जी एवं भगवान श्री हनुमान जी की तस्वीरों वाले केसरिया झंडे और सभी के गलो में पटको से यात्रा को भगवामय कर दिया यात्रा में अक्षत कलश के साथ दर्जनों महिलाओं का ग्रुप श्री राम का भजन कीर्तन करते हुए शोभायात्रा में उत्साह जगा रहीं थी
शोभायात्रा का रास्ते में अलग अलग संस्थाओं, माता, बहनों, नौजवानों और बुजुर्गों ने पुष्प वर्षा व् खानपान के स्टॉल लगा कर जोरदार स्वागत किया शोभायात्रा स्वागत सहयोग में शिव विहार वेलफेयर सोसाइटी, ग्रीन माडल टाउन सोसाइटी, विनय मंदिर सोसायटी, सनराइज अपार्टमेंट्स वैल्फेयर सोसाइटी,पवन ज्वेलर्स, यश क्लॉथ हाउस, सिटी टेंट हाउस, रविंद्रा वैश्नव ढाबा, राजेश्वरी क्लॉथ हाउस, नेशनल मेडिकल हाल चीमा नगर,लूथरा ज्वेलर्स, क्वालिटी ड्राई क्लीनर, कपिल हार्डवेयर चीमा चौक, दुआ सैनेटरी एवं मिठ्ठापुर रोड़ मार्केट एशोसियेशन आदि हजारों की संख्या में लोग अपने घरों की छतों पर से प्रभु श्री राम जी के जयकारो के उद्घोष कर रहे थे जिस से वातावरण भक्तिमय हो गया और पूरा माहौल भक्ति के रंगों में सराबोर हो कर छोटी अयोध्या जैसा बन गया था जगह जगह हनुमान चालीसा का पाठ हो रहा था
इस मौके पर सुमेश लूथरा ने प्रभु श्री राम चन्द्र जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान श्री राम का जीवन सादगी पूर्वक रहा। हमें इनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा खुद अपने जीवन में उतारकर जीवन को सार्थक बनाने का प्रयास करना चाहिए

  • तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
    दैनिक समाज जागरण संवाददाता जमालपुर (मीरजापुर) स्थानीय श्रीमती देवकली इंटर कालेज में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट गाइड्स प्रशिक्षण के आखिरी दिन शनिवार को गाइड्स एवं स्काउट ने टेंट,गैजेट,गेट,रंगोली एवं मंकी ब्रिज का निर्माण किया।पोस्टर और क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के दौरान 16 गाइड्स एवं पांच टोली स्काउट ने भाग लिया। शिक्षकों एवं प्रशिक्षकों…
  • हरहुआ सब्जी मंडी में चला बृहद सफाई अभियान।
    *गाँव बनेगा स्वच्छ और सुंदर,यह अभियान भाव हो सबके अंदर।समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी। स्वच्छता ही सेवा की भावना के साथ स्वच्छता के जन आंदोलन उत्सव के दृष्टिगत “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” थीम पर सफाई कर्मियों ने जनप्रतिनिधि की सहभागिता संग आज शनिवार को हरहुआ सब्जी मंडी व सड़क किनारे बृहद सफाई अभियान संग साफ -सफाई…
  • हाजी मोहम्मद साजिद की पीडीए चौपाल मे जुट रही भारी जनता
    दैनिक समाज जागरण जिला प्रभारी शमीम अहमद सिद्दीकी जनपद बिजनौर समाजवादी अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सम्भावित विधायक प्रत्याशी हाजी मुहम्मद साजिद लगातार क्षेत्र मे पीडीए पंचायत के माध्यम से जनता से संवाद कर रहे हैं।उनकी पंचायतो मे पिछड़ा,दलित,अल्पसंख्यक,महिलाएँ भारी संख्या मे एकजुट हो रहे हैं।और आने वाले विधानसभा के चुनाव मे समाजवादी पार्टी…
  • भाकियू द्वारा किसानों से एकजुट होने का किया आह्वान
    दैनिक समाज जागरणसंभल। भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) द्वारा जिला उपाध्यक्ष संभल मिंकू चौधरी के कुशल नेतृत्व में राजवीर पाल के आह्वान पर ग्राम – सुनवारी में जन जागरण बैठक का आयोजन किया गया !संगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा द्वारा संगठन विस्तार एवं किसानों से एकजुट होने का आह्वान किया गया…
  • सड़क हादसे में घायल शिक्षिका की हुई मौत
    दैनिक समाज जागरण राज कुमार सिंह कोचस रोहतास शनिवार को सासाराम चौसा पथ पर जलहरा स्टैंड के निकट बाइक पर बैठी शिक्षिका को अज्ञात वाहन ने पिछे से जोरदार ठोकर मार दी,जिसमे घायल महिला को उपचार के लिए ले जाने के क्रम मे उसकी रास्ते मे ही मौत हो गई। गिरने के बाद घायल शिक्षिका…