गाजियाबाद में हापुड़ मोड़ देहली गेट जी टी रोड देवी मंदिर पर भारतीय सेना के बलिदानी सैनिकों को धर्म रक्षा संघ के पदाधिकारियों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई और उनकी आत्मा की शान्ति के लिए हवन किया गया। भारतीय सेना के नौजवान सुरक्षित रहें और भारतीय सेना विजयी हो इसके लिए देवी कवच का पाठ और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए वन्दे मातरम्,जय हिन्द, भारतीय सैनिक विजयी भव आदि नारों से वातावरण गूंज उठा। मन्दिर में आने जाने वाले श्रद्धालुओं में भी जोश भर गया उन्होंने भी भारतीय सैनिकों के सम्मान में नारे लगाए।
धर्म रक्षा संघ के प्रदेश प्रवक्ता पंडित राजेश अग्निहोत्री भागवताचार्य ने कहा कि जिसे न निज गौरव तथा निज देश पर अभिमान है,वह नर नहीं नर पशु निरा है और मृतक समान है। नवयुवकों में जोश भरने के लिए कहा जो अभी भी खून न खौला, खून नहीं वो पानी है। जो देश के काम न आए वो बेकार जवानी है। पंडित राजेश अग्निहोत्री भागवताचार्य ने कहा कि हमारी सेना पाकिस्तान को माकूल जबाब दे रही है। छिपकर और चुपके से बार करना यह पाकिस्तान का स्वभाव है। हमारी सेना मुकाबला करके इनको छटी के दूध की याद दिला देगी। इस अवसर पर संजय गोयल,देवी मंदिर के पुजारी पंडित राम भुवन जी
संरक्षक- राकेश शर्मा , परवीन बत्रा महामंत्री सुशील सोनी उपाध्यक्ष विपिन शर्मा गौरव भारद्वाज, उपाध्यक्ष आकाश गुप्ता ,रामकिशन शर्मा मंत्री अमित वर्मा, दीपक गुप्ता पुनीत गोयल , राहुल कटेरिया,ॐ कलेक्शन वाले,विमल शर्मा , राजेश वर्मा,दीपक कटेरिया, कैलाश गुप्ता,कुमुद मिश्रा, आदि लोग उपस्थित रहे।