तिलौथू (रोहतास )
सरस्वती विद्या मंदिर तिलौथू के प्रांगण में सेवा भारती तथाNMO के सहयोग से आसपास के सेवा बस्ती में रह रहे लोगों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में एन एम ओ के NMCH JAMUHAR के डॉक्टर शशि भूषण वर्मा के साथ दो अन्य डॉक्टर की टीम के द्वारा स्वास्थ्य जांच किया गया । साथ में दवा भी दी गई। इस पुनीत कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड संचालक जंगलेश चौरसिया तथा समरसता प्रमुख डोमा साह का सहयोग भी प्राप्त हुआ। विद्यालय प्रांगण में विद्यालय की व्यवस्था के अनुरूप मेडिकल चेकअप एवं दवा वितरण का काम सुचारू रूप से संपन्न हुआ ।इसमें लगभग 60 से अधिक लोगों का निशुल्क जांच किया गया तथा आवश्यक दवाएं दी गई। कार्यक्रम की संपूर्ण रचना विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं खंड कार्यवाह धनंजय शर्मा ने की साथ ही आचार्य कर्मचारी का सहयोग प्राप्त हुआ। यह जानकारी धनंजय शर्मा के द्वारा दी गई।