समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी।।
स्थानीय ब्लॉक पिंडरा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 66 जोड़ों का सामूहिक विवाह विधिपूर्वक संपन्न हुआ जिसमें विकास खण्ड पिंडरा के 32 एवं विकास खण्ड बड़ागांव के 34 जोड़े शामिल थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पिंडरा विधान सभा के विधायक, डॉ अवधेश सिंह और बीडीओ बड़ागांव राजेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया।विधायक डॉ अवधेश सिंह ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारंभ कर समस्त जोड़ों को आशीर्वाद दिया और सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अच्छादित करने हेतु निर्देश दिया।
कार्यक्रम का संचालन एडीओ समाज कल्याण बड़ागांव अर्पित श्रीवास्तव एवम एडीओ समाज कल्याण पिंडरा मोनिश खान ने किया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष भाजपा पवन सिंह,पिंडरा तहसील बार के महामंत्री सुधीर सिंह,खण्ड विकास अधिकारी पिंडरा डॉ छोटे लाल तिवारी, खण्ड विकास अधिकारी बड़ागांव राजेश सिंह,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी दिलीप दूबे, एडीओ पंचायत अशोक चौबे, ग्राम प्रधान रोह,ओदार, नेहिया एवं समस्त कर्मचारी अधिकारीगण उपस्थित थे।