पसई पंचायत भवन के सभागार में समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई।

मनोज कुमार
संवादाता हजारीबाग।

पंचायत पसई के पंचायत भवन के सभागार में ग्राम पंचायत समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पसई मुखिया श्री परमेश्वर गोप जी द्वारा की गई। बैठक का उद्देश्य पंचायत स्तर पर कार्यरत सभी विभागों के मध्य समन्वय तथा तालमेल बनाना रहा। मुखिया श्री परमेश्वर गोप जी द्वारा सभी उपस्थित विभागीय प्रतिनिधियों को समन्वय समिति के महत्व तथा आपसी तालमेल के विषय में बताया गया। बताया गया की अगर सभी विभाग साथ में मिलकर काम करें तो हम पंचायत का समुचित विकास कर सकते हैं। बैठक में आए सभी विभागीय प्रतिनिधियों ने अपने अपने विभाग से संबंधित चर्चा की। बैठक के आयोजन में पिरामल फाउंडेशन ने अहम भूमिका निभाई तथा बैठक में पीरामल फाउंडेशन की तरफ से उपस्थित गर्व चौधरी ने सक्षम ग्राम पंचायत की परिकल्पना के विषय में सभी को बताया तथा नीति आयोग के आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे संपूर्णता कार्यक्रम के विषय तथा इसके मानकों के विषय में बताया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पसई की सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं,सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक, वार्ड सदस्य अनवर , जिलानी तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।