दैनिक समाज जागरण रिपोर्ट राजकुमार भगत
पाकुड़ कोर्ट परिसर स्थित अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित की अध्यक्षता में यातायात संबंधित एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से शहर के यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर चर्चा हुई। मौके पर सीईओ आलोक वरुण केसरी नगर पालिका पदाधिकारी कॉशलेस यादव नगर थाना प्रभारी सह निरीक्षक मनोज कुमार और चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी गन आए थे एसडीओ हरिवंश पंडित ने कहा ट्रैफिक व्यवस्था को स्वीकृत करना है बैठक में प्रस्ताव रखा गया हरिवंश पंडित ने दिया आदेश नो एंट्री मैं भी शहर में कई गाड़ियां घुस जाती है उन पर सख्ती से कार्रवाई हो का शक्ति से अनुपालन हो जो बिना लाइसेंस के छोटे बच्चे टोटो ऑटो चलाते हैं उन पर कार्रवाई हो टोटो ऑटो के लिए जो जगह चिन्हित की गई है नए साल में स्वीकृत कर दी जाएगी हिरण चौक गांधी चौक रेलवे फाटक सड़क के दाएं और बाएं अतिक्रमण किए हुए हैं उन जनों को अतिक्रमण मुक्त किया जाए पूर्वी और पश्चिम कोर्ट कैंपस जो व्यवसाय मुख्य पथ पर दुकान बढ़ाकर लगाते हैं कल से दुकान पीछे करके लगाने का दिया आदेश सरकारी प्रॉपर्टी है नहीं तो फाइन किया जाएगा राशि अभी तक तय नहीं हुई है टोटो और ओटो जो माइनर चला रहे हैं उन्होंने यह भी कहा परिवहन विभाग को सूचना दे दी गई है टोटो चालक दाहिनी तरफ पैसेंजर को उतार देते हैं दाहिनी तरफ एक रड लगाया जाए इन्हीं सब बातों पर चर्चा हुई।