जिला पदाधिकारी, श्री सौरभ जोरवाल द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में सोमवारी बैठक कर सभी विभागों के साथ समीक्षा की गई ।

समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को अनेको आदेश व दिशानिर्देश दिया।

केशव कुमार सिंह, दैनिक समाज जागरण, औरंगाबाद (बिहार)

जिला पदाधिकारी, श्री सौरभ जोरवाल द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में आज दिनांक- 25 जुलाई 2022 को सोमवारी बैठक कर सभी विभागों के साथ समीक्षा की गई। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दोनों अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी सीडीपीओ एवं अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित हुए।

बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग औरंगाबाद को ब्लॉक कैंपस औरंगाबाद की चहारदीवारी के निर्माण हेतु अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

डीपीओ आईसीडीएस रचना को आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता के संबंध में आंगनबाड़ी केंद्रों का प्रतिवेदन अपर समाहर्ता औरंगाबाद को देने का निर्देश दिया गया।

जिला शिक्षा पदाधिकारी, संग्राम सिंह को शिक्षकों के वेतन आदि भुगतान के संबंध में यथाशीघ्र अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही ऐसे शिक्षक जिनका सर्टिफिकेट फर्जी है ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार कर विभागीय कार्रवाई हेतु प्रस्ताव उपस्थापित करने का निर्देश दिया गया।

उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल को जिला गव्य विकास कार्यालय, औरंगाबाद का उपयोग आगामी निर्वाचन के दौरान करने का निर्देश दिया गया।

जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन एवं कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन औरंगाबाद को निर्देश दिया गया कि निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों का एस्टीमेट के अनुसार अच्छा कार्य हो, जिसकी जांच आप दोनों व्यक्तिगत रूप से करेंगे।

उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह द्वारा दिनांक 30 जुलाई 2022 को आयोजित होने वाले दिशा की बैठक के लिए पूर्व की बैठक का अनुपालन प्रतिवेदन एवं प्रगति प्रतिवेदन भेजने का निर्देश सभी विभागाध्यक्ष को दिया गया।

विधि शाखा प्रभारी कृष्णा कुमार को इस सप्ताह अभियोजन कार्यों की समीक्षा के लिए जिला अभियोजन की समीक्षात्मक बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों को अपने प्रखंड एवं अंचल अंतर्गत उर्वरक विक्रेता दुकानों की जांच लगातार करने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा शेष अन्य विभागों से उनके विभागीय पत्रों के आलोक में चर्चा की गई एवं लंबित पत्रों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण गोविंद चौधरी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, नजारत उप समाहर्ता मनीष कुमार, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, गोपनीय शाखा प्रभारी अमित कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी नीलम मिश्रा, जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई, एडीएसएस अमृत ओझा एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
उपरोक आशय की जानकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय)समाहरणालय, औरंगाबाद ने शोशलमीड़िया के माध्यम से पत्रकारों को दी है।